प्रारंभिक परीक्षा- भारत ड्रोन शक्ति 2023 मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
भारतीय वायुसेना (IAF) और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत ड्रोन शक्ति 2023 की सह-मेजबानी करेंगे।
प्रमुख बिंदु :
- भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम का आयोजन 25 और 26 सितंबर 2023 को हिंडन (गाजियाबाद) में भारतीय वायु सेना (IAF) के एयरबेस पर किया जाएगा, जहां भारतीय ड्रोन उद्योग लाइव हवाई प्रदर्शन करेगा।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ड्रोन उद्योग की क्षमताओं का प्रदर्शन करना और विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है।
- इस आयोजन में 50 से अधिक लाइव हवाई प्रदर्शन शामिल होंगे , जिनमें सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, अग्नि शमन ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी-लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन और काउंटर-ड्रोन समाधान शामिल हैं।
- यह आयोजन 2030 तक वैश्विक ड्रोन हब बनने के भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रक्षा और नागरिक अनुप्रयोगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी में देश की बढ़ती रुचि को उजागर करता है ।
- ड्रोन तकनीक ने नागरिक और रक्षा क्षेत्रों में क्रांति ला दी है।
- भारत में ड्रोन का उपयोग सैन्य और नागरिक दोनों क्षेत्रों में व्यापक वृद्धि देखी जा रही है ।
- भारत में उभरते ड्रोन डिजाइन और क्षमता का विकास मेहर बाबा स्वार्म ड्रोन प्रतियोगिता जैसी पहलों से हुआ है, जिसने स्वदेशी क्षमता का दोहन करने की कोशिश की है।
ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया
- ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी, उद्योग-आधारित निकाय है जो भारत में एक सुरक्षित और स्केलेबल मानव रहित विमानन उद्योग के निर्माण को बढ़ावा देने का प्रयास करता था ।
- ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया विशेषज्ञता साझा करने और भारत में एक स्थायी यूएवी उद्योग का निर्माण करने के लिए विचारकों, उद्योग विशेषज्ञों, दूरदर्शी और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाता है।
- ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
ड्रोन क्या है (What is Drone)
- ड्रोन एक प्रकार का रोबोट है। ड्रोन मानव निर्मित एयरक्राफ्ट है, जो उड़ने में सक्षम है।
- इसे दूर से भी रिमोट के द्वारा कन्ट्रोल किया जा सकता है। यह बैटरी से चलता है। इसमें सेंसर और GPS लगा होता है। इस कारण इससे लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है।
- ड्रोन को मानव रहित हवाई वाहन (Unmanned Aerial Vehicles (UAVs) और मानव रहित विमान प्रणाली (Unmanned Aircraft Systems) के नाम से भी जाता है।
- ड्रोन को फोटोग्राफी करने, आर्मी द्वारा निगरानी करने और राहत एवं बचाव अभियान हेतु, कृषि क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन का उपयोग किया जाता है।
- यही नहीं आजकल सामान की डिलीवरी करने हेतु भी इसका उपयोग किया जाता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- भारतीय वायुसेना (IAF) और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत ड्रोन शक्ति 2023 की सह-मेजबानी करेंगे।
- भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम का आयोजन 25 और 26 सितंबर 2023 को हिंडन (गाजियाबाद) में भारतीय वायु सेना (IAF) के एयरबेस पर किया जायेगा।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1 ना ही 2
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: ड्रोन क्या है? ड्रोन के प्रमुख अनुप्रयोगों का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत: पीआईबी