इसे भी जानिए!
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के बारे में
- स्थापना : सहकारिता मंत्रालय द्वारा बहुराज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2002 के अंतर्गत वर्ष 2003 में इसकी स्थापना की गई थी।
- उद्देश्य : फसल उपज में सुधार के लिए सहकारी नेटवर्क के माध्यम से एकल ब्रांड 'भारत बीज' के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन, खरीद और वितरण करना।
- वर्तमान स्थिति : अब तक 19,674 सहकारी समितियां बी.बी.एस.एस.एल. की सदस्य बन चुकी हैं।
- बी.बी.एस.एस.एल. को झारखंड सरकार से बीज लाइसेंस भी प्राप्त हुआ है।
|