New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana)

प्रारंभिक परीक्षा – भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने 20 नवंबर 2023 को कहा कि इनपुट और भूमि अधिग्रहण मूल्य में वृद्धि के कारण भारतमाला परियोजना के तहत लागत दोगुनी से अधिक बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

Bharatmala-pariyojana

प्रमुख बिंदु 

  • भारतमाला परियोजना देश का सबसे बड़ा राजमार्ग बुनियादी ढांचा कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य 5.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 34,800 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास करना है।
  • प्रथम  चरण की संशोधित लागत के लिए कैबिनेट की मंजूरी लंबित होने के कारण हाल की तिमाहियों में आवंटन गतिविधि में 48 प्रतिशत की गिरावट आई है।
  • चालू वित्त वर्ष के सात महीनों में यह 2,595 किमी हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,007 किमी थी।
  • इक्रा के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में आवंटन गतिविधि में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आएगी।

भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana)

  • भारतमाला परियोजना भारत में बड़ी एवं चौड़ी सड़कों तथा हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक परियोजना है।
  • जिसके तहत केंद्र सरकार ने देश भर में एक मजबूत हाई–स्पीड रोड नेटवर्क तैयार करने की योजना बनाई है।
  • भारतमाला परियोजना की शुरुआत 31 जुलाई, 2015 को हुई।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के बाद यह भारत में हाईवे (राजमार्ग) के निर्माण की दूसरी सबसे बड़ी परियोजना है।
  • इस परियोजना की निगरानी करने वाला मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय है ।
  • इस योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं औद्योगिक विकास निगम, राज्यों के लोक निर्माण विभाग हैं ।

भारतमाला परियोजना : मुख्य उद्देश्य

  • पूरे भारत में हाईवे नेटवर्क के 50 कॉरिडोर का विकास करना।
  • नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्गों) के जरिए माल ढुलाई को 70 से 80% तक बढ़ाना।
  • देश के तकरीबन 550 जिलों को कम-से-कम चार लेन वाले हाईवे से जोड़ना।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतमाला परियोजना भारत में बड़ी एवं चौड़ी सड़कों तथा हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक परियोजना है।
  2. भारतमाला परियोजना की शुरुआत 31 जुलाई, 2015 को हुई।
  3. इस योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं औद्योगिक विकास निगम और राज्यों के लोक निर्माण विभाग हैं ।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों   

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : भारतमाला परियोजना के प्रमुख विशेताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत : the economic times

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR