चर्चा में क्यों?

- नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इज़राइल के कृषि मंत्री एवी डिचर (Avi Dichter) ने द्विपक्षीय कृषि सहयोग से संबंधित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा (Food Security) को मजबूत करना तथा कृषि पद्धतियों का आधुनिकीकरण (Modernization of Agriculture Practices) करना है।
सहयोग के प्रमुख क्षेत्र
यह सहयोग कई रणनीतिक क्षेत्रों को कवर करता है:
- मृदा और जल प्रबंधन (Soil and Water Management)
- बागवानी और कृषि उत्पादन (Horticulture and Crop Production)
- कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी (Post-Harvest & Processing Technologies)
- कृषि मशीनीकरण (Farm Mechanization)
- पशुपालन (Animal Husbandry)
- अनुसंधान एवं विकास (Research & Development)
- जलवायु अनुकूल बीजों पर विशेष ध्यान
इन क्षेत्रों में सहयोग से कृषि उत्पादकता (Productivity) और टिकाऊ खेती (Sustainability) को बढ़ावा मिलेगा।
प्रश्न - हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय कृषि सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
(a) फ़्रांस
(b) इज़राइल
(c) जापान
(d) इटली
|