New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

बिम्सटेक बैठक

BIMS1

  • हाल ही में बिम्सटेक (BIMSTEC) की भविष्य की दिशा पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समूह (EPG) की तीसरी बैठक आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन ढाका(बांग्लादेश) में हुआ  
  • इसकी अध्यक्षता थाईलैंड के डॉ. सूनथॉर्न चैयिनदीपम ने की।
  • वर्तमान में थाईलैंड BIMSTEC की अध्यक्षता कर रहा है।

BIMSTEC  

BIMS2

  • यह बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती और समीपवर्ती देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है।
  • इसका पूरा नाम बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है।
  • यह वर्ष 1997 में बैंकॉक घोषणा के माध्यम से अस्तित्व में आया।
  • इसके 7 सदस्य हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका,  म्याँमार और थाईलैंड शामिल हैं।
  • इसका मुख्यालय ढाका(बांग्लादेश) में है 
  • इसके उद्देश्यों में शामिल हैं-
  • तीव्र आर्थिक विकास हेतु वातावरण तैयार करना
  • शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि में सहयोग करना
  • क्षेत्र में सामान्य हित के मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देना; आदि

BIMSTEC में प्रतिष्ठित व्यक्तियों का समूह (EPG) 

  • इसमें सभी 7 BIMSTEC सदस्य देशों  की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। 
  • नवलसांग परमार इसके भारतीय सदस्य हैं।
  • इसकी स्थापना BIMSTEC के भविष्य की दिशा तैयार करने के लिए की गई थी।
  • इसे सुधार, पुनरुद्धार और BIMSTEC के लिए नए उद्देश्यों की सिफारिश करने का कार्य दिया गया है।
  • इसे वर्ष 2024 में थाईलैंड में होने वाली छठी बिम्सटेक बैठक से पहले अपनी सिफारिश प्रस्तुत करनी है।

प्रश्न - बिम्सटेक का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) ढाका

(b) काठमांडू

(c) कोलंबो

(d) बैंकाक

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR