New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022

चर्चा में क्यों 

हाल ही में, प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में ‘बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022’ का उद्घाटन किया तथा बायोटेक उत्पाद ई-पोर्टल लॉन्च किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • इस एक्सपो का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) द्वारा किया गया है। 
  • यह देश का पहला बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो है जो बायोटेक क्षेत्र के व्यापक विकास को प्रदर्शित करता है। 
  • इस एक्सपो का मुख्य विषय 'बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशन: आत्म निर्भर भारत की ओर’ (Biotech Startup Innovations: Towards AatmaNirbhar Bharat) है।
  • पिछले 8 वर्षों में देश में स्टार्ट-अप की संख्या बढ़कर 70 हजार तक पहुँच गई हैं। इसमें से 5 हजार से अधिक स्टार्टअप बायोटेक के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। विदित है कि पिछले वर्ष ही 1100 बायोटेक स्टार्टअप स्थापित हुए हैं  

मुख्य उद्देश्य 

  • यह निवेशकों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, उद्योग जगत के नेताओं, निर्माताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, नियामकों और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के लिये एक साझा मंच प्रदान करेगा। 
  • इसमें एक्सपो में स्वास्थ्य, कृषि, जीनोमिक्स, स्वच्छ ऊर्जा, बायोफार्मा, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी और अपशिष्ट से मूल्य (waste-to-value) आदि विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों को प्रदर्शित किया जाएगा।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR