New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

ब्लू आधार कार्ड

प्रारंभिक परीक्षा: ब्लू आधार कार्ड, Aadhaar, UIDAI

संदर्भ:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड(बाल आधार कार्ड) जारी किया जाता है।

UIDAI

ब्लू आधार कार्ड:

  • वर्ष 2018 में UIDAI ने ब्लू आधार कार्ड की अवधारणा को शुरू किया था।
  • यह आधार कार्ड  5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए जारी किया जाता है।
  • इसमें 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है।
  • इसके लिए किसी बायोमेट्रिक्स जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह कार्ड माता-पिता की जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर जारी किए जाते हैं।
  • बच्चों को पाँच साल और फिर 15 साल की उम्र में आवश्यक दस्तावेजों और दस उंगलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीरों की बायोमेट्रिक जानकारी के साथ इसे अपडेट करने की आवश्यकता होती है
    • ऐसा ना करने पर यह कार्ड अमान्य हो जाएगा

ब्लू आधार कार्ड की आवश्यकता:

  • बच्चों को विशेष पहचान संख्या प्राप्त हो जाती है।
  • बच्चों से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है।
  • कई स्कूल अब प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ब्लू आधार कार्ड की मांग करते हैं।

ब्लू आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, नवजात शिशुओं के लिए अस्पताल डिस्चार्ज पर्ची, स्कूल आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र में से कोई एक
  • माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जानकारी 
  • बच्चे की दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

AADHAR

आधार (Aadhaar):

  • भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है।
  • इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए अद्वितीय होती है।
  • यह सिर्फ एक पहचान पत्र है, यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
  • वयस्कों के आधार कार्ड आमतौर पर सफेद रंग के होते हैं।  
  • आधार कार्ड में व्यक्तियों के पते और जन्म तिथि सहित जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ-साथ उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल होती है।
  • कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है, जो-
    • भारत का निवासी हो 
    • UIDAI द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो
    • उसकी उम्र, लिंग, जाति, धर्म कुछ भी हो
  • वर्ष 2010 में पहला आधार कार्ड जारी किया गया था।

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI):

  • वर्ष 2009 में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है
  • इसका गठन भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की एक महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत किया गया।
  • इस "बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र" का नाम आधार (Aadhaar) रखा गया।

प्रश्न:-  आधार (Aadhaar) के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. ब्लू आधार कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जारी किए जाते हैं। 
  2. 5 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति आधार के लिए नामांकन कर सकते हैं। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और ना ही 2   

 उत्तर- (d)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X