New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

स्वदेशी युद्धपोत से पहली बार दागी गई ब्रह्मोस

प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिकी, आईएनएसइम्फाल’, ब्रह्मोस

संदर्भ:  हाल ही में बनकर तैयार हुए नौसेना के स्वदेशी पोत ‘इम्फाल’ से पहले प्रहार में मिसाइल नष्ट करने में कामयाबी मिली है।

BrahMos-fired

प्रमुख बिंदु:

  • भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक पोत- इम्फाल (यार्ड 12706) से निर्देशित प्रहार किया गया।
  • समुद्र में अपनी पहली ब्रह्मोस फायरिंग में इम्फाल ने सटीक निशाना साधा।

इम्फाल से इस सफल फायरिंग को नौसेना की भाषा में 'बुल्स आई' स्कोर करना कहा गया।  

युद्धपोत ‘इम्फाल’: 

  • नौसेना के नवीनतम स्वदेशी युद्धपोत का डिस्प्लेसमेंट 7400 टन है।
  • यह 535 फीट लंबा डीजल-इलेक्ट्रिक युद्धपोत है। 
  • इसकी अधिकतम स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 
  • यदि इसे 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाएं तो यह 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। 
  • 45 दिनों तक समुद्र में रह सकता है। 

brahmos-missile

ब्राह्मोस मिसाइल:

  • इसे एक संयुक्त उद्यम (JV) कार्यक्रम के तहत भारत और रूस द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह दुनिया की सबसे तेज और सबसे घातक क्रूज मिसाइल है।
  • इसे हवा, जमीन, समुद्र और पानी के नीचे के प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है

 युद्धपोत की विशेषताएँ-

  • इस युद्धपोत पर 48 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम (वीएलएस) है।
  • इसमें एंटी-एयर वॉरफेयर के तौर पर 32 बराक-8 सरफेस-टू-एयर मिसाइल लगी है।
  • इसके अलावा एंटी-सरफेस वॉरफेयर के तौर पर 16 ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइलें तैनात हैं।
  • इसमें 4 टॉरपीडो ट्यूब्स भी लगे हैं और 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स लगे हैं। 
  • इस युद्धपोत पर 1 ओटो मेलारा नेवल गन, 4 AK-630M CIWS सिस्टम, 2 रिमोट कंट्रोल्ड गन हैं। 
  • इस जहाज पर 2 ध्रुव या सीकिंग हेलिकॉप्टर तैनात हो सकते हैं।  
  • इस युद्धपोत पर 50 नेवल ऑफिसर और 250 नौसैनिक तैनात हो सकते हैं।

प्रश्न:-  ब्राह्मोस मिसाइल के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. भारत और रूस द्वारा विकसित, बैलेस्टिक मिसाइल है।
  2. इसे हवा, जमीन, समुद्र और पानी के नीचे के प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और ना ही 2   

उत्तर- (b)

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR