प्रारंभिक परीक्षा – ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट 2023 मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट 2023 अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA), अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन उच्च-स्तरीय चैंपियंस (United Nations Climate Change High-Level Champions) के बीच एक वार्षिक सहयोग( annual collaboration) है।
प्रमुख बिंदु
- ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में तेजी से कमी लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है।
- यह रिपोर्ट वैश्विक सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 2022 से हुई प्रगति का मूल्यांकन करती है।
- यह अगले दशक में उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों को कम करने के लिए देशों को इन क्षेत्रों में एक साथ काम करने की सिफारिशें प्रदान करती है।
- यह रिपोर्ट विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर पीवी जैसी प्रौद्योगिकियों में स्वच्छ ऊर्जा एवं टिकाऊ समाधानों की ओर बढ़ते हुए संक्रमण को स्वीकार करती है।
- इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 में इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री का 18% प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी निवेश जीवाश्म ईंधन पर खर्च को पार कर रहा है।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां स्वच्छ ऊर्जा प्रोद्योगिकियों में निवेश बढ़ रहा है, वहीं स्टील, हाइड्रोजन और कृषि जैसे क्षेत्र आवश्यक बदलाव करने में पिछड़ रहे हैं।
- यह रिपोर्ट विकासशील देशों को विस्तारित वित्तीय सहायता और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास पहलों में वृद्धि के साथ ही , पिछले वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में मामूली प्रगति पर प्रकाश डालती है।
- जलवायु सप्ताह NYC से पहले ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट जारी की गई उन क्षेत्रों में स्वच्छ प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ समाधानों में परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का 60 प्रतिशत से अधिक के लिए जिम्मेदार हैं।
- जलवायु सप्ताह NYC एक ऐसा आयोजन है जो 2009 से हर साल न्यूयॉर्क शहर( New York City) में होता है ।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में तेजी से कमी लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है।
- जलवायु सप्ताह NYC एक ऐसा आयोजन है जो 2007 से हर साल न्यूयॉर्क शहर( New York City) में होता है ।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1 ना ही 2
उत्तर: (a)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट 2023 के प्रमुख बिन्दुओं को रेखांकित कीजिए।
|
स्रोत: इकोनॉमिक टाइम्स