चर्चा में क्यों?
हाल ही में, ब्रिक्स मीडिया फोरम की पाँचवी बैठक (आभासी) सम्पन्न हुई।
प्रमुख बिंदु
- ब्रिक्स मीडिया फोरम पाँच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं; ब्राज़ील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों के मध्य एक उच्चस्तरीय डायलॉग है।
- हालिया बैठक में पाँच सदस्य देशों के मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने सयुंक्त रूप से महामारी के समय में दुष्प्रचार या भ्रामक जानकारी रूपी वायरस (Virus Of Disinformation) से निपटने पर अधिक बल दिया।
ब्रिक्स मीडिया फोरम की तीसरी बैठक
- ब्रिक्स मीडिया फोरम की तीसरी बैठक महत्त्वपूर्ण है, जो दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई थी। यह बैठक 18 जुलाई 2018 को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती पर आयोजित की गई थी।
- इस बैठक में सर्वसम्मति से केपटाउन घोषणा 2018 को अपनाने पर सहमति व्यक्त की गई थी, जिसमें ब्रिक्स राष्ट्रों के मध्य साझा की जाने वाली ख़बरों की अखंडता को बनाए रखने के लिये एक बेहतर मीडिया परिदृश्य के निर्माण का संकल्प लिया गया।
- इस बैठक में ब्रिक्स मीडिया अकादमी और ब्रिक्स समाचार पोर्टल की स्थापना का निर्णय भी लिया गया।