New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

पिरुल लाओ-पैसे पाओ अभियान

PERULAU

  • उत्तराखंड सरकार ने पिरुल लाओ-पैसे पाओ अभियान शुरू किया है।
  • इसको राज्य में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए चलाया गया है।
  • इसकी शुरुआत रुद्रप्रयाग जिले से की गई।
  • उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस अभियान की देखरेख करेगा।
  • इस अभियान के तहत स्थानीय युवा और ग्रामीण जंगल में सूखा पिरूल (चीड़ के पेड़ की पत्ती) एकत्र करेंगे।
    • इसके बदले इन्हें 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
  • पिरूल का उपयोग -   
    • घरेलू पशुओं के लिए बिस्तर बनाने
    • गाय के गोबर में मिलाकर उर्वरक के रूप में 
    • फलों की पैकेजिंग के लिए किया जाता है 

प्रश्न – किस राज्य ने पिरुल लाओ-पैसे पाओ अभियान शुरू किया है ?

(a) उतराखंड 

(b) हिमाचल प्रदेश 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) असम

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR