New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर ट्रांस-पैसिफिक व्यापार समझौते में शामिल

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर ट्रांस-पॅसिफिक साझेदारी के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौता (CPTPP) का 12वां सदस्य बन गया
  • ब्रिटेन  इस समझौते में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश है।  

ट्रांस-पॅसिफिक साझेदारी के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौता (CPTPP)

  • CPTPP एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है। 
  • इसमें 12 सदस्य शामिल हैं  - 
    • ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, सिंगापुर, मलेशिया,वियतनाम, जापान, कनाडा, मैक्सिको, पेरू और चिली। 
  • CPTPP पर 8 मार्च 2018 को सैंटियागो(चिली) में हस्ताक्षर किए गए थे। 
  • यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े मुक्त व्यापार क्षेत्रों में से एक है।
  • इस समझौते को मूल रूप से वर्ष 2005 में ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP) के रूप में प्रस्तावित किया गया था, जिसे एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया था।
  • इसमें अमेरिका सहित 12 देश शामिल थे।
  • अमेरिका, वर्ष 2017 में इस समझौते से बाहर हो गया जिसके बाद से इस समझौते को CPTPP नाम से जाना जाता है।

प्रश्न  - ट्रांस-पैसिफिक व्यापार समझौता(CPTPP) में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा है ?

(a) इटली 

(b) जर्मनी 

(c) फ़्रांस 

(d) ब्रिटेन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X