CPTPP पर 8 मार्च 2018 को सैंटियागो(चिली) में हस्ताक्षर किए गए थे।
यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े मुक्त व्यापार क्षेत्रों में से एक है।
इस समझौते को मूल रूप से वर्ष 2005 में ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP) के रूप में प्रस्तावित किया गया था, जिसे एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया था।
इसमें अमेरिका सहित 12 देश शामिल थे।
अमेरिका, वर्ष 2017 में इस समझौते से बाहर हो गया जिसके बाद से इस समझौते को CPTPP नाम से जाना जाता है।
प्रश्न - ट्रांस-पैसिफिक व्यापार समझौता(CPTPP) में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा है ?