New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

बीएसएनएल को 4G के 5G के लिए ₹89,047 करोड़

प्रारंभिक परीक्षा – बीएसएनएल  4G, 5G स्पेक्ट्रम
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र 2 और 3 – दूरसंचार में सरकारी निवेश, स्पेक्ट्रम खरीद

चर्चा में क्यों?

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिए 89,047 करोड़ के तीसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी गई।

BSNL-4G

योजना:

  • इस पुनरुद्धार पैकेज बीएसएनएल को 26 गीगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज और 3,300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 
  • इसमें कहा गया है कि इस कदम के बाद बीएसएनएल विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं के तहत ग्रामीण और अभी तक वंचित गांवों में 4जी कवरेज, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सेवाएं और कैप्टिव गैर-सार्वजनिक नेटवर्क के लिए सेवाएं/स्पेक्ट्रम प्रदान करने में सक्षम होगा।
  • बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी को 1,50,000 करोड़ से बढ़ाकर 2,10,000 करोड़ किया जाएगा।
  • पैकेज का कुल परिव्यय 89,047 करोड़ है।
  • सरकार के अनुसार कुछ महीनों के बाद, 4G और 5G नेटवर्क को पूरे देश में बीएसएनएल नेटवर्क पर तेजी से रोल आउट किया जाएगा।

क्या होता है स्पेक्ट्रम: 

  • आसान शब्दों में स्पेक्ट्रम का संबंध मोबाइल इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों के लिए एयरवेब्स के जरिए संचार के लिए आवंटित रेडियो फ्रीक्वेंसी से है। 
  • कवरेज और क्षमता बैंड के जरिए ही कोई भी मोबाइल ऑपरेटर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकता है और तेज डाटा स्पीड उपलब्ध कराता है।
  • यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का एक छोटा रूप है। 
  • यह उस विकिरण ऊर्जा का नाम है जो धरती को चारों ओर से घेरे रहती है। 
  • इस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन (IMR) का मुख्य स्रोत सूर्य है इसके अलावा तारों और आकाशगंगाओं से भी यह ऊर्जा मिलती है। 
  • कुछ मात्रा में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन धरती के नीचे दबे रेडियोएक्टिव तत्वों से भी यह ऊर्जा मिलती है।
  • कोई कंपनी किसी स्पेक्ट्रम का व्यापारिक इस्तेमाल करना चाहती है तो उसे पहले यह तय करना होगा कि उसे तरंग की लंबाई कितनी चाहिए। 
  • टेलिकॉम सेक्टर में रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यही सबसे लंबी तरंगे होती हैं। 
  • ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्पेक्ट्रम का अर्थ टेलिकॉम सेक्टर के लिए रेडियो तरंगों से ही होता है।

4G नेटवर्क क्या है:

  • 4G (Generation) नेटवर्क की दुनिया की चौथी पीढ़ी है।
  • इसे Fourth Generation Network के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह पिछले तीनों नेटवर्क से सबसे बेहतर नेटवर्क है।
  • इसकी शुरुआत स्वीडन में वर्ष 2009 मे हुई थी।
  • भारत में इस नेटवर्क का आगमन 2016 में हुआ था।

5G नेटवर्क क्या है:

  • भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है।
  • ये मोबाइल नेटवर्क की 5वीं पीढ़ी है।
  • ये सबसे अधिक हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सर्विस प्रदान करता है।
  • ये एक साथ कई डिवाइस को सपोर्ट करने में भी सक्षम है।
  • इस तकनीक को स्वचालित कार, उत्पादन प्रक्रिया, वर्चुअल वास्तविकता (VR) और अन्य इंटरनेट सेवाओं के लिए काफी आदर्श माना जा रहा है।

BSNL-5G

बीएसएनएल 

  • भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) यानी बीएसएनएल (BSNL) एक सरकारी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर है। 
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। 
  • भारत संचार निगम लिमिटेड को 15 सितंबर,2000 को निगमित किया गया था।। 
  • कंपनी ने 1 अक्टूबर, 2000 को चालू व्यवसाय के आधार पर तत्कालीन केंद्र सरकार के दूरसंचार सेवा विभाग (डीटीएस) से दूरसंचार सेवाएं और नेटवर्क प्रबंधन प्रदान करने का व्यवसाय और दूरसंचार प्रचालन (डीटीओ), का कार्यभार संभाला।
  • कंपनी दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है।
  • इसका अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भारतीय संचार वित्त सेवा कैडर का केंद्र सरकार का सिविल सेवक या भारतीय दूरसंचार सेवा कैडर का केंद्र सरकार का इंजीनियर होता है। 

बीएसएनएल एक प्रौद्योगिकी-उन्मुख, एकीकृत दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जो दूरसंचार सेवाओं का पूरा पैकेज प्रदान करती है:

1. वायर लाइन सेवाएँ

2. 2जी, 3जी, 4जी सहित जीएसएम मोबाइल सेवाएँ तथा मूल्य वर्धित सेवाएँ (वीएएस)

3. फ़ाइबर टू दि होम (एफ़टीटीएच) सहित इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएँ

4. वाई-फ़ाई सेवाएँ

5. डाटा सेंटर सेवाएँ

6. उद्यम(एंटरप्राइज़) डाटा सेवाएँ जैसे लीज़्ड़ सर्किट्स, एमपीएलएस वीपीएन आदि।

7. राष्ट्रीय लंबी दूरी सेवाएँ

8. अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी सेवाएँ

इतिहास

  • भारत संचार निगम लिमिटेड भारत का सरकारी उद्यम है और इसका इतिहास ब्रिटिश भारत के समय का है। 
  • भारत में दूरसंचार नेटवर्क की नींव अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी के दौरान रखी थी। 
  • ब्रिटिश काल के दौरान, 1850 में कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राफ लाइन स्थापित की गई थी। 
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1851 में टेलीग्राफ का उपयोग करना शुरू किया और 1854 तक देश भर में टेलीग्राफ लाइनें बिछाई गईं। 
  • 1854 में, टेलीग्राफ सेवा को जनता के लिए खोल दिया गया और पहला टेलीग्राम मुंबई से पुणे भेजा गया (First Telegram in India)। 
  • 1885 में, ब्रिटिश इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पारित किया गया था। 
  • 1980 के दशक में डाक और तार विभाग के विभाजन के बाद, दूरसंचार विभाग के निर्माण से सरकारी स्वामित्व वाले टेलीग्राफ और टेलीफोन उद्यम का उदय हुआ जिसके कारण बीएसएनएल की नींव पड़ी।

सेवाएँ:

  • बीएसएनएल जीएसएम प्लेटफॉर्म पर फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और मोबाइल टेलीफोन दोनों सेवाएं प्रदान करता है। 
  • बीएसएनएल मोबाइल पूरे भारत में सेलवन और बीएसएनएल ब्रांड नाम के तहत जीएसएम नेटवर्क मुहैया कराता है। 
  • पूरे भारत में इसके 121.82 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। 
  • बीएसएनएल लैंडलाइन को 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। 
  • 1999 में दूरसंचार विभाग द्वारा नई दूरसंचार नीति की घोषणा से पहले यह पूरे देश के लिए एकमात्र फिक्स्ड लाइन टेलीफोन था। 
  • 28 फरवरी 2021 तक देश में इसके 9.55 मिलियन से अधिक ग्राहक और 47.20% बाजार हिस्सेदारी थी। 
  • बीएसएनएल भारत में चौथा सबसे बड़ा आईएसपी है, जिसकी पूरे देश में उपस्थिति है। 
  • इसके पास देश में लगभग 7.5 लाख किलोमीटर का सबसे बड़ा फाइबर आधारित दूरसंचार नेटवर्क है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR