चर्चा में क्यों?
हाल ही में, महाराष्ट्र के जल संवर्धन की विधि बुलढाणा पैटर्न को राष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है। नीति आयोग बुलढाणा पैटर्न के आधार पर जल संवर्धन पर राष्ट्रीय नीति (National Policy on Water Conservation) तैयार करने की प्रक्रिया पर कार्यरत है।
मुख्य बिंदु
- यह नीति राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और जल संवर्धन के समन्वय (सिंक्रोनाइजेशन) पर आधारित है। कुएँ, नाले और नहरों के निर्माण या उन्हें गहरा करने से प्राप्त मिट्टी का प्रयोग राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण हेतु किया जाता है।
- सूखाग्रस्त विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा ज़िले में पहली बार जल निकायों, नालों और नदियों से मिट्टी का उपयोग करके इस विधि में सफलता प्राप्त की थी।
- इस पैटर्न के तहत बुलढाणा ज़िले में 5510 लाख घनमीटर जल भण्डारण का निर्माण किया गया है। इससे 152 गाँव लाभांवित हुए हैं।
- इस पैटर्न के तहत राज्य जल ग्रिड के निर्माण तथा जल संवर्धन विधियाँ अपनाए जाने से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप विदर्भ क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे।