चर्चा में क्यों
हाल ही में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 90 दिवसीय अंतर-मंत्रालयी अभियान ‘आजादी से अंत्योदय तक’ की शुरुआत की है।
प्रमुख बिंदु
- इस अभियान का उद्देश्य देश भर के 75 चुने हुए ज़िलों में 9 मंत्रालयों की 17 योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उल्लेखनीय है कि ये ज़िले भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के 99 अनाम नायकों के जन्म स्थान से जुड़े हुए हैं।
- इन 75 ज़िलों का चयन मासिक प्रति व्यक्ति संकेतक और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना-2011 के डाटा के आधार पर किया गया है।
- इस अभियान में सभी ग्रामीण हितधारकों, जैसे- स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, पंचायती राज संस्थाओं, महिलाओं तथा युवा समूहों और विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
- यह अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग-दिव्यांगजन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पशुपालन और डेयरी विभाग तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का एक सम्मिलित प्रयास है।