हाल ही में क्वाड देशों के छठे शिखर सम्मेलन में कैंसर मूनशॉट पहल शुरू की गई।
इसका आयोजन अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में हुआ
कैंसर मूनशॉट पहल
इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर के बोझ को कम करना है
इसमें गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर की जांच का विस्तार करने , मानव पेपिलोमावायरस के विरुद्ध टीकाकरण बढ़ाने तथा रोगियों के उपचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
यह पहल स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करके, अनुसंधान सहयोग का विस्तार करके कैंसर की रोकथाम, पता लगाने, उपचार और देखभाल को बढ़ावा देगी
भारत इस पहल के तहत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कैंसर परीक्षण, स्क्रीनिंग और निदान के लिए 7.5 मिलियन डॉलर का योगदान देगा।
GAVI और QUAD प्रोग्राम के तहत भारत वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक की आपूर्ति करेगा
क्वाड
यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अनौपचारिक रणनीतिक वार्ता मंच है।
इसकी उत्पत्ति वर्ष 2004 के तदर्थ सुनामी कोर ग्रुप से हुई थी, जिसने इस क्षेत्र के कई देशों को तबाह करने वाली सुनामी के बाद आपदा राहत कार्यों में सहयोग किया था।
क्वाड की अवधारणा औपचारिक रूप से सबसे पहले वर्ष 2007 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
क्वाड का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता, अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन तथा शांति व सुरक्षा पर बल प्रदान करना है।
क्वाड नेताओं की पहली व्यक्तिगत शिखर बैठक 2021 में वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी।
प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संगठन ने कैंसर मूनशॉट पहल की शुरुआत की ?