चर्चा में क्यों
हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘CAPF eAWAS’ नामक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
प्रमुख बिंदु
- सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिये नए मकानों के निर्माण के अलावा मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार किये हैं।
- आवंटन की इस संशोधित नीति को लागू करने और ऑनलाइन आवंटन द्वारा आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये के उद्देश्य से 'CAPF eAWAS' नाम से कॉमन वेब पोर्टल विकसित किया गया है।
- यह वेब पोर्टल सभी सी.ए.पी.एफ. और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवास के लिये ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवंटन की सुविधा प्रदान करेगा।
- यह पोर्टल माँग और कमी के विश्लेषण के आधार पर नए क्वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा।
अन्य बिंदु
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के छह बलों- असम राइफल्स (AR), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के रूप में जाना जाता है।