प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, इंटरपोल, इंटरपोल ग्लोबल एकेडमी नेटवर्क, सीबीआई, सीबीआई अकादमी मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ-
- भारतीय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अकादमी ने 8 अगस्त 2023 को ‘इंटरपोल ग्लोबल एकेडमी नेटवर्क’ के 10वें सदस्य के रूप में आधिकारिक तौर पर शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और कानून प्रवर्तन प्रयासों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मुख्य बिंदु-
- इंटरपोल ग्लोबल अकादमी नेटवर्क दुनिया भर में कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग का समर्थन करता है।
- सीबीआई अकादमी एक वर्चुअल कार्यक्रम में इंटरपोल ग्लोबल अकादमी नेटवर्क में शामिल हुआ, जिसका आयोजन सिंगापुर में हुआ था।
- स्वीकृति पत्र पर सीबीआई अकादमी के उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) मोहित गुप्ता और इंटरपोल में उनके समकक्ष, निदेशक (क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण निदेशालय) ग्लेन मार्टिंडेल द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
- गृह और विदेश मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के परामर्श से इंटरपोल के साथ बातचीत के बाद हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया था।
- सीबीआई के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में वह देश और दक्षिण एशिया की एक प्रमुख पुलिस संस्था के रूप में उभरी है।
- 2005 से इसने 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है, जिनमें सार्क देशों, अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य एशिया और पश्चिम-एशिया के लगभग 1,432 विदेशी पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
- सीबीआई ने अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग, संघीय जांच ब्यूरो, फ्रांसीसी दूतावास, राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई और राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (यूनाइटेड किंगडम), इंटरपोल जैसी विदेशी एजेंसियों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
महत्त्व-
- इस कदम से क्षेत्रीय और वैश्विक पुलिस क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
- उन्नत वैज्ञानिक जांच, साइबर अपराध जांच, साइबर फोरेंसिक, आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार विरोधी सहित एक विशाल प्रशिक्षण सूची और विशेषज्ञता के साथ सीबीआई अकादमी इंटरपोल के सदस्य देशों के लिए प्रशिक्षण को समृद्ध करेगी।
- इंटरपोल क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक ग्लेन मार्टिंडेल के अनुसार, "सीबीआई अकादमी का नेटवर्क में शामिल होना न केवल पुलिस प्रशिक्षण में इसकी विशेषज्ञता की मान्यता है, बल्कि सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की इसकी इच्छा की स्वीकृति भी है।"
- यह प्रभावी क्षमता निर्माण और नवाचार गतिविधियों को सक्षम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन संस्थानों के साथ सीबीआई अकादमी की बढ़ती भागीदारी की दिशा में एक कदम है।
- यह सहयोग न केवल भारत में पुलिस कर्मियों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा बल्कि दुनिया भर के पुलिस कर्मियों को उच्च गुणवत्ता वाले क्षमता निर्माण, क्षमता विकास और प्रशिक्षण के अवसर भी प्रदान करेगा।
- इंटरपोल सतत शिक्षा के नेटवर्क कैटलॉग में सीबीआई अकादमी पाठ्यक्रमों को शामिल करने, संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के विकास और/या वितरण और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के सह-विचार और विकास पर सीबीआई अकादमी के साथ सहयोग करेगा।
इंटरपोल ग्लोबल एकेडमी नेटवर्क के बारे में-
- 2019 में लॉन्च किए गए ‘इंटरपोल ग्लोबल एकेडमी नेटवर्क’ का नेतृत्व इंटरपोल के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा किया जाता है।
- इसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण के लिए वैश्विक दृष्टिकोण का नेतृत्व करना है।
- यह अपनी पुलिसिंग क्षमताओं को विशेष प्रशिक्षण देने, सतत शिक्षा के कार्यक्रमों की पेशकश करने, संयुक्त रूप से नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित और वितरित करने तथा संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर सहयोग कर इंटरपोल की सहायता करता है।
- नेटवर्क के सभी क्षेत्रों में सदस्य हैं और यह दुनिया भर में कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग का समर्थन करता है।
इंटरपोल के बारे में -
- इंटरपोल एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (International Criminal Police Organization) है।
- इस संगठन के 195 सदस्य देश हैं।
- इसका मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है।
- इंटरपोल की स्थापना 1923 में की गई थी, लेकिन भारत 1949 में इसका सदस्य बना।
- इंटरपोल के सदस्य देश ही इंटरपोल को किसी अपराधी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने के लिए कह सकते हैं।
सीबीआई अकादमी के बारे में-
- सीबीआई अकादमी अपराध जांच, अभियोजन और सतर्कता कार्यप्रणाली के क्षेत्र में एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है।
- अकादमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित है।
- सीबीआई अकादमी की आधारशिला 29.10.1992 को भारत सरकार की तत्कालीन राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन) श्रीमती मार्गरेट अल्वा द्वारा रखी गई थी।
- इसने 10 जनवरी 1996 को कार्य करना शुरू किया, जब भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव ने इसका उद्घाटन किया।
- कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में तीन क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों (आरटीसी) की स्थापना के साथ सीबीआई के प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे का और विस्तार किया गया है।
- पिछले कुछ वर्षों में यह देश और दक्षिण एशिया के एक प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के रूप में उभरा है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
सीबीआई के बारे में-
- सीबीआई अब भारत सरकार के कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय के तहत काम करती है।
- यह भारत की एक प्रतिष्ठित जांच एजेंसी है और भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध, प्रमुख धोखाधड़ी और हाई-प्रोफाइल मामलों जैसे अपराधों की एक विस्तृत श्रृंखला की जांच के लिए जिम्मेदार है।
- संथानम समिति की सिफारिश पर इसकी स्थापना 1963 में हुई थी और यह कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासन के तहत कार्यरत थी।
- सीबीआई को ‘दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान’ (DSPE) अधिनियम, 1946 के अंतर्गत जांच का अधिकार प्राप्त है।
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली है।
- यह भारत में इंटरपोल की प्रमुख एजेंसी है।
- सीबीआई का आदर्श वाक्य है - उद्योग, निष्पक्षता, अखंडता।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
- सीबीआई अकादमी की स्थापना संथानम समिति की सिफारिश पर की गई थी।
- संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश ही इंटरपोल को किसी अपराधी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने के लिए कह सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- हाल ही में सीबीआई अकादमी, इंटरपोल ग्लोबल अकादमी नेटवर्क में शामिल हुआ। इससे सीबीआई अकादमी को क्या लाभ मिलेगा? समीक्षा करें।
|