भारत ने दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक ‘सेबेक्स-2’ (Sebex-2) विकसित किया है।
सेबेक्स-2 के बारे में
- नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड कंपनी ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तीन नए विस्फोटक फॉर्मूलेशन विकसित किए हैं जिन्हें सेबेक्स-2 नाम दिया गया है।
- इसका परीक्षण भारतीय नौसेना के रक्षा निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत किया जा चुका है।
- इस उच्च प्रदर्शन वाले विस्फोटक का उद्देश्य वजन में वृद्धि किए बिना विनाशक शक्ति को बढ़ाकर बम, तोपखाना गोले एवं वारहेड्स में क्रांति लाना है।
- भारत ने अब तक का सबसे घातक विस्फोटक ब्रह्मोस मिसाइल के वारहेड में लगाया है, जिसकी टी.एन.टी. तुल्यता 1.50 है।
- सेबेक्स-2 की टी.एन.टी. तुल्यता 2.01 है, जो अब तक का सबसे घातक गैर-परंपरागत विस्फोटक माना जा रहा है।
- दुनिया के अधिकांश वारहेड्स की टी.एन.टी. तुल्यता 1.25 से 1.30 के बीच होती है।