New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

सेल्युलाइटिस रोग

चर्चा में क्यों ?

  • तेलंगाना के करीमनगर जिले में सेल्युलाइटिस रोग व्यापक रूप से फैल चुका है।

सेल्युलाइटिस रोग 

  • यह बैक्टीरिया के कारण होने वाला त्वचा का एक गंभीर संक्रमण है 
  • यह बरसात के मौसम में लोगों को प्रभावित करता है 
  • यह मुख्य रूप से शरीर के निचले हिस्से(पैर, पंजे और पैर की उंगलियां) को प्रभावित करता है
  • यह स्ट्रेप्टोकोकस और स्टैफिलोकोकस समूह के बैक्टीरिया के कारण होता है 
  • इसका संक्रमण तब होता है जब बैक्टीरिया त्वचा में किसी दरार के माध्यम से प्रवेश करता है
  • यह आमतौर पर किसी प्रकार की चोट के कारण त्वचा के टूटने के बाद होता है 
    • कभी-कभी सामान्य त्वचा भी इससे प्रभावित हो सकती है
  • लक्षण - 
    • प्रभावित त्वचा सूज जाती है और लाल हो जाती है
    • त्वचा में छाले, गड्ढे या धब्बे हो जाते हैं। 
    • थकान, ठंड लगना, पसीना आना, बुखार और मतली।
  • सेल्युलाइटिस आमतौर पर संक्रामक नहीं होता है
  • लेकिन अगर किसी व्यक्ति के खुले घाव हैं और संक्रमित व्यक्ति के खुले घाव के साथ उसकी त्वचा का संपर्क होता है, तो उसे सेल्युलाइटिस हो सकता है।
  • इसके उपचार में एंटीबायोटिक्स लेना शामिल हैं।

प्रश्न  - हाल ही में किस राज्य में सेल्युलाइटिस रोग के व्यापक रूप से फैलने के मामले देखे गए ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) केरल 

(d) तेलंगाना 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR