केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS)
- केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) सेवा वितरण से संबंधित किसी भी विषय पर सार्वजनिक अधिकारियों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के संबंध में नागरिकों के लिए 24x7 उपलब्ध एक ऑनलाइन मंच है।
- इसका प्रमुख उद्देश्य पीडि़त नागरिकों को कहीं से भी और कभी भी शिकायतें दर्ज कराने, मंत्रालयों/विभागों/संगठनों को इनकी जांच करने, इन शिकायतों का अनुकूल निवारण करवाने में सक्षम बनाना है।
- CPGRAMS में दायर शिकायत की स्थिति को शिकायतकर्ता के पंजीकरण के समय प्रदान की गई विशिष्ट पंजीकरण आईडी से ट्रैक किया जा सकता है।
- CPGRAMS शिकायत अधिकारी द्वारा समाधान से संतुष्ट नहीं होने पर नागरिकों को अपील की सुविधा भी प्रदान करता है।
|