New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मलेन

चर्चा में क्यों

हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मलेन’ (Centre-State Science Conclave) का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 तक साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया गया। यह अपनी तरह का पहला सम्मलेन है।
  • विदित है कि भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में वर्ष 2015 (81वां स्थान) की तुलना में वर्ष 2021 में 46वें स्थान पर आ गया है।

विषयगत सत्र

  • इस सम्मलेन के दौरान विभिन्न विषयगत सत्रों का आयोजन किया गया। इसमें शामिल हैं- 
    • एस.टी.आई. विजन 2047
    • राज्यों में एस.टी.आई. के लिये भविष्य का विकास मार्ग और विजन 
    • स्वास्थ्य : सभी के लिये डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल
    • वर्ष 2030 तक अनुसंधान और विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करना
    • कृषि : किसानों की आय में सुधार के लिये तकनीकी हस्तक्षेप
    • जल : पेयजल उत्पादन के लिये नवाचार
    • ऊर्जा : हाइड्रोजन मिशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका तथा सभी के लिये स्वच्छ ऊर्जा
    • डीप ओशन मिशन : तटीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों तथा देश की भावी अर्थव्यवस्था के लिये इसकी प्रासंगिकता

उद्देश्य

  • विज्ञान के क्षेत्र में सहकारी संघवाद के माध्यम से केंद्र और राज्य के बीच समन्वय व सहयोग तंत्र मजबूत करना
  • देश में एक सशक्त विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (STI) परिस्थितिकी तंत्र का सृजन करना
  • देश में नवाचार और उद्यमिता को सुविधाजनक बनाना
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR