चर्चा में क्यों
हाल ही में, भूतपूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी.डी.एस.) जनरल बिपिन रावत की स्मृति में भारतीय सेना ने चेयर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है।
प्रमुख बिंदु
- प्रस्तावित चेयर ऑफ एक्सीलेंस का मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों से संबंधित रणनीतिक मुद्दों पर शोध करना है।
- यह तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सैन्य मामलों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिकों के लिये खुली रहेगी।
- इस वर्ष के शोध के लिये चुना गया विषय ‘भारत में भूमि युद्ध के संदर्भ में संयुक्तता और एकीकरण’ (jointness and integration in the context of land warfare in India) है। उम्मीदवारों का चयन यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाएगा, जिसकी अवधि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होगी।
- विदित है कि जनरल रावत की मृत्यु तमिलनाडु के नीलगिरी में एक विमान दुर्घटना में हो गई थी, जिन्होंने भारत के पहले सी.डी.एस. के साथ-साथ 27वें सेना प्रमुख के रूप में भी कार्य किया था।