New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

चांदीपुरा वायरस

गुजरात में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) से गुजरात में 4 बच्चों की मौत हो गई। 

चांदीपुरा वायरस के बारे में 

  • चांदीपुरा वायरस फ्लू से लेकर दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। 
  • सर्वप्रथम वर्ष 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में इस वायरस के पाए जाने के कारण इसका नाम चांदीपुरा वायरस पड़ा। 
  • यह वायरस रैबडोविरिडे कुल (Rhabdoviridae Family) का एक आर.एन.ए. वायरस है। यह मुख्यत: सैंड फ्लाई (मक्खियों), किलनी (Tick), मच्छरों एवं मक्खियों से फैलता है।
  • यह मुख्य रूप से 9 महीने से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रभावित करता है। इसके प्रमुख लक्षण बुखार, दस्त, उल्टी, मस्तिष्क ज्वर एवं सिर दर्द हैं।
  • वर्तमान में इस वायरस के खिलाफ कोई वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण इसे और भी खतरनाक माना जा रहा है।
    • मच्छरों, मक्खियों एवं कीड़ों से बचाव ही एकमात्र सुरक्षा है। 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR