New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • राजस्थान सरकार द्वारा अपने जन कल्याण कार्यक्रमों के तहत 15 अगस्त 2023 को शुरू की गई ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ से लगभग 1.10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा, जिसमें कोविड ​​महामारी के दौरान शामिल गरीब और निराश्रित परिवार भी शामिल हैं। 

मुख्य बिंदु-

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का उद्घाटन करते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)  परिवारों के अलावा, उन गरीब परिवारों को मुफ्त भोजन पैकेट दिए जाएंगे, जिन्हें महामारी के दौरान ₹5,500 की सहायता मिली थी। 
  • लगभग 1.05 करोड़ NFSA लाभार्थियों ने मुद्रास्फीति राहत शिविरों में योजना के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
  • राज्य सरकार योजना के कार्यान्वयन पर सालाना ₹4,500 करोड़ खर्च करेगी।
  • पात्र लाभार्थियों को हर महीने उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) से अन्नपूर्णा भोजन के पैकेट मुफ्त मिलेंगे, जिसके लिए एफपीएस को प्रति पैकेट ₹10 का कमीशन मिलेगा। 
  • श्री गहलोत ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना उनकी सरकार के "राजस्थान में कोई भी भूखा न सोए" के संकल्प को साकार करने में मदद करेगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाना एक निर्वाचित सरकार का कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के बारे में-

  • 10 फरवरी 2023 को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की घोषणा की थी। 
  • प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार के लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। 

योजना के तहत प्रदत्त सामग्री-

  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत लाभार्थियों को जो फूड पैकेट वितरित करेगी, उस पैकेट में होगा-
    • 1 किलो चने की दाल
    • 1 किलो चीनी
    • 1 किलो नमक
    • 1 लीटर सोयाबीन का तेल
    • 100 ग्राम मिर्ची पाउडर
    • 100 ग्राम धनिया पाउडर
    • 50 ग्राम हल्दी पाउडर

योजना की विशेषताएं एवं लाभ-

  • इस योजना के माध्यम से गरीबों को महंगाई से राहत मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 1.10 करोड़ परिवारों को खाद्य सामग्री राष्ट्रीय निःशुल्क वितरित की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके प्रदेश के गरीब परिवार में भुखमरी तथा कुपोषण से छुटकारा मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को सामाजिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान होगी।

योजना का मूलभूत उद्देश्य -

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को अतिरिक्त राशन उपलब्ध करवाना हैं और बढ़ती हुई महंगाई से निजात दिलाना हैं, ताकि गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। 
  • महंगाई दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और इस महंगाई की समस्या को लेकर गरीब परिवार के लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। 
  • इसको देखते हुए ही  राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की गई हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ की शुरुआत की है?

(a) राजस्थान

(b) छत्तीसगढ़

(c) उत्तर प्रदेश

(d) पंजाब

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल में राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ किस प्रकार गरीबों को महंगाई से लड़ने में मदद करेगा? विवेचना कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR