New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(GAIL) को CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार

CIDC

  • हाल ही में GAIL को बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया 

बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना

  • यह पाइपलाइन बरौनी(बिहार) से गुवाहाटी(असम) तक है 
  • इसकी कुल लंबाई 718 किमी है
  •  यह उत्तर-पूर्व क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में कार्य करती है।
  • यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का एक भाग है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(GAIL)

GAIL

  • यह भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है
  • स्थापना – वर्ष 1984
  • मुख्यालय - नई दिल्ली 
  • यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन महारत्न श्रेणी की  केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है 
  • कार्य 
    • प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन
    • घरेलू और औद्योगिक/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विकास करना 
    • औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति
    • घरेलू उपयोग के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस(CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस(PNG) का वितरण
    • राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हित में प्राकृतिक गैस के प्रभावी उपयोग में तीव्रता लाना और वृद्धि करना
    • देश में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का संचालन और रखरखाव
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR