New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

क्लासिक इंपीरियल (Classic Imperial)

प्रारंभिक परीक्षा – क्लासिक इंपीरियल (Classic Imperial)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3  

चर्चा में क्यों

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 29 नवंबर 2023 को  कोच्चि में लक्जरी जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का वर्चुअल उद्घाटन किया।

Classic Imperialप्रमुख बिंदु 

  • क्लासिक इंपीरियल जहाज का उद्घाटन मरीन ड्राइव स्थित नियो क्लासिक बोट जेट्टी में किया गया।
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में खासकर केरल में क्रूज पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं।
  • क्लासिक इंपीरियल का निर्माण उद्यमी निशीथ के. जॉन ने करवाया है।
  • यह जहाज केरल में निर्मित अपनी तरह का सबसे बड़ा जहाज माना जाता है,इसमें एक समय में 150 लोगों को समायोजित किया जा सकता सकता है।
  • क्लासिक इंपीरियल’ का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित कड़े सुरक्षा मानकों के अनुपालन में किया गया है।
  • क्लासिक इंपीरियल ने पेशेवर उत्कृष्टता और उद्यमशीलता कौशल को सामने लाया है।
  • क्लासिक इंपीरियल का निर्माण मार्च 2020 में शुरू हुआ।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 29 नवंबर 2023 को कोच्चि में लक्जरी जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का वर्चुअल उद्घाटन किया।
  2. क्लासिक इंपीरियल जहाज का उद्घाटन मरीन ड्राइव स्थित नियो क्लासिक बोट जेट्टी में किया गया।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 न ही 2 

उत्तर: (c)

स्रोत : the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X