New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2023

(प्रारंभिक परीक्षा- राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे)

चर्चा में क्यों

हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत को आठवें स्थान पर रखा गया है। 

प्रमुख बिंदु

  • इस सूचकांक में शीर्ष तीन स्थानों को रिक्त रखा गया है क्योंकि किसी भी देश ने समग्र रूप से उच्च रेटिंग प्राप्त करने के लिये सभी सूचकांक श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
  • इस सूचकांक में चौथे स्थान पर डेनमार्क है जबकि इसके पश्चात् स्वीडन, चिली और मोरक्को को स्थान दिया गया है। 
  • विश्व में ईरान (63वाँ), सऊदी अरब (62वाँ) एवं कजाकिस्तान (61वाँ) ने सबसे निम्न प्रदर्शन किया है। जबकि सूचकांक में चीन को 51वें एवं अमेरिका को 52वें स्थान पर रखा गया है। 

भारत की स्थिति

  • इस सूचकांक में भारत की रैंकिंग में दो स्थानों का सुधार हुआ है। विदित है कि विगत वर्ष इस सूचकांक में भारत को 10वाँ स्थान प्राप्त हुआ था।
  • भारत ने हरित गृह गैस (GHG) उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग श्रेणियों में उच्च रेटिंग, जबकि जलवायु नीति और नवीकरणीय ऊर्जा वर्गों में मध्यम रेटिंग प्राप्त की है। 

सूचकांक के बारे में 

  • इस सूचकांक को तीन पर्यावरणीय गैर-सरकारी संगठनों ‘जर्मनवॉच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क’ द्वारा जारी किया गया है।
  • यह सूचकांक 59 देशों एवं यूरोपीय संघ के जलवायु प्रदर्शन का आकलन करता है। ये देश विश्व में जी.एच.जी. उत्सर्जन के 92% से अधिक के लिये जिम्मेदार हैं।
  • यह सूचकांक चार श्रेणियों में प्रत्येक देश के प्रदर्शन का आकलन करता है-
    • जी.एच.जी. उत्सर्जन (समग्र रैंकिंग का 40%)
    • नवीकरणीय ऊर्जा (20%)
    • ऊर्जा उपयोग (20%) 
    • जलवायु नीति (20%)।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR