New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

सेनेमास्पिस रशीदी (Cnemaspis rashidi) : छिपकली की एक नई प्रजाति

प्रारम्भिक परीक्षा – सेनेमास्पिस रशीदी (Cnemaspis rashidi)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

संदर्भ

  • तमिलनाडु के विरिधुनगर जिले में राजपलायम के पास पश्चिमी घाट में छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की गई है।

Cnemaspis-rashidi

प्रमुख बिंदु 

  • नई प्रजाति की खोज वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी, महाराष्ट्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित सैय्यद एवं उनके टीम के द्वारा की गई है।
  • इस प्रजाति का नाम वैज्ञानिक अमित सैय्यद के पिता प्रोफेसर राशिद सैय्यद के नाम पर सेनेमास्पिस रशीदी  रखा गया है।
  • अब तक छिपकली की 93 प्रजातियों की खोज हो चुकी है और यह 94वीं प्रजाति है।
  • यह नई प्रजाति राजपलायम के पास कोट्टामलाई क्षेत्र में 1,245 मीटर की ऊंचाई पर पाई गई है।

नई प्रजाति की विशेषता  

  • यह प्रजाति अपने थूथन से वेंट तक लगभग दो इंच लंबा है।
  • इसके पीठ पर पीले, सफेद और काले रंग के खूबसूरत पैटर्न बना हुआ है। 
  • इसकी आंखें गहरे भूरे रंग की हैं, जो इसे लगभग अलौकिक गुणवत्ता प्रदान करती हैं ।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से सेनेमास्पिस रशीदी क्या है ?

(a) मेंढक की प्रजाति है। 

(b) मछली की प्रजाति है।  

(c) छिपकली की प्रजाति है। 

(d) सांप की प्रजाति है।

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : सेनेमास्पिस रशीदी क्या हैं? इसके पारिस्थितिकी महत्व की व्याख्या कीजिए

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR