चर्चा में क्यों?
हाल ही में, दो-दिवसीय कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य बिंदु
- यह सम्मलेन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर और कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव के सहयोग से संपन्न हुआ।
- सी.एस.सी. कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में श्रीलंका, मालदीव, भारत, मॉरीशस, सेशेल्स और बांग्लादेश शामिल थे।
कार्यशाला में चर्चा के प्रमुख क्षेत्र
- डीप वेब एवं डार्क नेट जाँच तथा चुनौतियाँ
- डिजिटल फोरेंसिक
- साइबर खतरे से संबंधित खुफिया सूचना
- साइबर डोमेन में रक्षात्मक संचालन
सहयोग के चार क्षेत्रों पर सहमति
राष्ट्रों ने सहयोग के चार क्षेत्रों पर सहमति व्यक्त की है, ये हैं-
- समुद्री संरक्षा एवं सुरक्षा
- आतंकवाद और कट्टरता
- अवैध व्यापार तथा संगठित अपराध और साइबर सुरक्षा
- महत्त्वपूर्ण अवसंरचना का संरक्षण