हाल ही में,आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ‘ऑपरेशन ग्रीन्स योजना’- टॉप टू टोटल के तहत पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्यों से 41 अधिसूचित फलों व सब्ज़ियों को भारत के किसी भी स्थान पर पहुँचाने के लिये हवाई परिवहन पर 50% सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस सुविधा के अनुसार, एयरलाइंस कम्पनियों द्वारा आपूर्तिकर्ता/माल भेजने वाले/माल प्राप्तकर्ता तथा एजेंट को परिवहन सब्सिडी सीधे प्रदान की जाएगी अर्थात इनको वास्तविक अनुबंधित माल ढुलाई शुल्क का केवल 50%ही चुकता करना होगा तथा शेष 50% धनराशिखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत पात्र हवाई अड्डों से परिवहन के लिये अधिसूचित फलों और सब्जियों की सभी खेंपें 50% माल भाड़ा सब्सिडी के लिये पात्र होंगे, चाहे उसकी मात्राऔर कीमत कुछ भी हो।
ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत परिवहन सब्सिडी को पहले किसान रेल योजना के लिये बढ़ाया गया था। अधिसूचित फल व सब्ज़ियों पर रेलवे केवल 50% किराया ही लेता है।
अधिसूचित फसलें
41 अधिसूचित फसलों में 21 प्रकार के फलों तथा 20 सब्जियों को शामिल किया गया है। प्रमुख फलों में कीवी, लीची, किन्नू, नींबू, कटहल, बादाम फल, पैशन फ्रूट तथा शकरकंद व चीकूआदिशामिल हैं।
साथ ही प्रमुख सब्ज़ियों मेंओकरा/लम्बी भिंडी, ककड़ी/खीरा,मटर,लहसुन, प्याज़, बड़ी इलायची, अदरक, स्क्वैश और हल्दी (सूखी) शामिल हैं।
सम्बंधित हवाई अड्डे
पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश,असम,मणिपुर,मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,सिक्किम (बागडोगरा) और त्रिपुरा के सभी हवाई अड्डों सहित हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड एवं केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर व लद्दाख के सभी हवाई अड्डे इस योजना के तहत पात्र हैं।