New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

सोलहवें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद का गठन

चर्चा में क्यों ?

Sixteenth-Finance-Commission

  • हाल ही में सोलहवें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद का गठन किया गया 
  • इसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं - 
  1. डॉ. पूनम गुप्ता - सलाहकार परिषद की संयोजक 
  2. डॉ. डी.के. श्रीवास्तव
  3. श्री नीलकंठ मिश्र
  4. डॉ.पूनम गुप्ता
  5. सुश्री प्रांजुल भंडारी
  6. श्री राहुल बाजोरिया
  • सलाहकार परिषद की भूमिका और कार्य -
    • किसी भी संदर्भ की शर्तों या संबंधित प्रासंगिक विषयों पर आयोग को सलाह देना
    • कागजात या शोध अध्ययन की तैयारी में सहायता करना 
    • वित्त आयोग द्वारा शुरू किए गए अध्ययनों की निगरानी या मूल्यांकन करना 
    • राजकोषीय हस्तांतरण से संबंधित मामलों में आयोग की मदद करना

16वां वित्त आयोग

  • 16वें वित्त आयोग का गठन वर्ष 2023 में किया गया था 
  • नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को इसका अध्यक्ष बनाया गया है 
  • यह अपनी सिफारिशें 31 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध करायेगा
  • इसकी सिफारिशें 1 अप्रैल, 2026 से अगले पांच वर्षों की अवधि के लिए लागू होंगी 

16वें वित्त आयोग के सदस्य

  • अध्यक्ष - डॉ. अरविंद पनगड़िया
  • सदस्य -
  1. अजय नारायण झा 
  2. एनी जॉर्ज मैथ्यू
  3. मनोज पांडा 
  4. सौम्य कांति घोष

वित्त आयोग 

  • यह एक संवैधानिक तथा अर्ध-न्यायिक निकाय होता है 
  • राष्ट्रपति द्वारा इसका गठन संविधान के अनुछेद 280 के तहत प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है
  • इसका मुख्य कार्य केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच राजस्व संसाधनों का आवंटन करना है 
  • वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
  • इसकी सिफारिशें सलाहकारी प्रवृत्ति की होती हैं, इसे मानना या ना मानना सरकार पर निर्भर करता है।
  • प्रथम वित्त आयोग वर्ष 1951 में गठित किया गया था 
  • वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य शामिल होते हैं।

प्रश्न - 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(a) डॉ. अरविंद पनगड़िया

(b) अजय नारायण झा 

(c) एनी जॉर्ज मैथ्यू

(d) मनोज पांडा 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR