चर्चा में क्यों?
हाल ही में, ‘हवाई वितरण अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान’ (ADRDE) ने 500 कि.ग्रा. क्षमता वाली ‘नियंत्रित हवाई वितरण प्रणाली’ (CADS-500) का परीक्षण किया।
प्रमुख बिंदु
- परीक्षण के दौरान ‘रैम एयर पैराशूट’ (RAP) के माध्यम से 500 कि.ग्रा. वज़नी पेलोड पूर्व-निर्धारित स्थान पर सटीकतापूर्वक पहुँचाया गया।
- उड़ान के दौरान निर्देशांक व ऊँचाई का अनुमान लगाने और सेंसर्स के संचालन के लिये ‘ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम’ (GPS) का उपयोग किया गया।
- यह प्रणाली नेविगेशन का उपयोग करके अपने उड़ान पथ पर स्वायत्त रूप से संचालित होती है।
- विदित हो कि आगरा स्थित ए.डी.आर.डी.ई. ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) की एक अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला है।