चर्चा में क्यों?
हाल ही में, भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एक स्व-कीटाणुनाशक 'कॉपर-आधारित नैनोपार्टिकल-कोटेड एंटीवायरल फेस मास्क विकसित किया है।
मुख्य बिंदु
निर्माण प्रक्रिया
ए.आर.सी.आई. ने फ्लेम स्प्रे पायरोलिसिस (Flame Spray Pyrolysis) प्रसंस्करण विधि द्वारा लगभग 20 नैनोमीटर के तांबे आधारित नैनोकणों का विकास किया गया। बाद में इसे नैनोपाउडर में बदल कर आसंजन के साथ सूती कपड़े पर इस नैनो-कोटिंग की एक समान परत लेपित की गयी। इस लेपित कपड़े ने बैक्टीरिया के खिलाफ 99.9% से अधिक की प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया।
यह एंटीवायरल मास्क, सूती कपड़े से बना है व जैव निम्नीकरणीय है, साथ ही यह अत्यधिक सांस लेने योग्य और धोने योग्य है।
Our support team will be happy to assist you!