प्रारंभिक परीक्षा – टेलीकॉम सेंटर मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण को मंजूरी दी।
प्रमुख बिंदु
- देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की नींव 5 दिसंबर 2023 को रखी जाएगी।
- यहां पर 5जी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जोड़ने और 6जी पर रिसर्च किया जाएगा।
- इसमें रिसर्च के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा।
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रिसर्च और विकास के केंद्र के रूप में काम करेगा।
- टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 30 करोड़ की लागत से आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनाया जाएगा। उत्तराखंड राज्य बनने से पहले आईआईटी रुड़की सहारनपुर जिले का हिस्सा था।
- इसके चलते आईआईटी का मुख्य कैंपस जहां रुड़की में हैं, वहीं उसका एक सब- कैंपस सहारनपुर में पेपर मिल रोड पर है। यह कैंपस करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है।
रिसर्च के सेक्टर्स
- एडवांस वायरलेस कम्युनिकेशन के फंडामेंटल
- 5जी और वायरलेस मानक
- मिलीमीटर वेव ट्रांसीवर मॉड्यूल डिजाइन
- वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए एआई/एमएल
लाभ
- इससे स्वदेशी टेक्नोलाजी को भी बढ़ावा मिल सकेगा।
- इससे स्टैंडर्ड रिक्वायर्ड पेटेंट, दूरस्थ या कम सेवा वाले क्षेत्रों तक ब्रॉडबैंड पहुंच, स्टोरेज एरिया नेटवर्क, डिजास्टर मैनेजमेंट, नेटवर्क इनेबल्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस और सिक्योरिटी, एयरोस्पेस एविएशन/सैटेलाइट कम्युनिकेशन को लाभ प्राप्त होगा।
- टेलीकाम सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना से ई- लर्निंग, ई एजुकेशन, एग्रीकल्चर व सेटेलाइट सेंटर को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा।
- यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर से निवेश को आकर्षित किए जाने की कोशिश की जाएगी।
- टेलीकॉम सेंटर की स्थापना से जहां दूरस्थ व कम सेवा वाले क्षेत्रों तक ब्राडबैंड की सुविधा दी जाएगी।
- आपदा प्रबंधन, रक्षा व सुरक्षा, एयरोस्पेस व सैटेलाइट कम्युनिकेशन, ई हेल्थ केयर व स्मार्ट सिटी को अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग से और बेहतर बनाया जाएगा।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- उत्तर प्रदेश के नोयडा में देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण होगा।
- देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की नींव 5 दिसंबर 2023 को रखी जाएगी।
- पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 5जी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जोड़ने और 6जी पर रिसर्च किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्या है? टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के महत्व का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत:टाइम्स ऑफ़ इंडिया