New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में देश की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी

BANNERGHATA

  • दक्षिण भारत की पहली और देश की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी का उद्घाटन बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में किया गया। 
  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान के अंदर सफारी के लिए 20 हेक्टेयर क्षेत्र का सीमांकन और बाड़बंदी की गई है। 
    • सफारी के अंदर खुले वन क्षेत्र में आठ तेंदुए छोड़े गए हैं।
  • बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान को 2004 में बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान से अलग करके कर्नाटक चिड़ियाघर प्राधिकरण के प्रशासन के अधीन लाया गया था।
    • इसमें चिड़ियाघर, सफारी और तितली पार्क जैसी कई इकाइयाँ शामिल हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X