New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

क्रूज़ मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल(CRUISE AND BALLISTIC MISSILE)

क्रूज़ मिसाइल (Cruise Missile)

  • क्रूज़ मिसाइल एक निर्देशित मिसाइल (guided missile) होती है, जो निम्न ऊँचाई (low altitude) पर उड़ती है और जेट इंजन (jet engine) के सहारे लगातार उड़ान भरती है।
  • यह एक पहले से तय (programmed) मार्ग का पालन करते हुए लक्ष्य (target) की ओर बढ़ती है।

उड़ान पथ (Flight Path):

  • क्रूज़ मिसाइल धरती के वातावरण के भीतर निम्न ऊँचाई पर उड़ती है, और आमतौर पर ज़मीन के स्वरूप (terrain) का अनुसरण करती है ताकि रेडार (radar) से बचा जा सके।
  • ये अत्यधिक मनोवेरी (maneuverable) होती हैं यानी ये उड़ान के दौरान अपनी दिशा बदल सकती हैं।

गति (Speed):-

  • सबसॉनिक (Subsonic): ~0.8 माक (Mach)
  • सुपरसॉनिक (Supersonic): ~2-3 माक
  • हाइपरसॉनिक (Hypersonic): 5 माक से अधिक

(Mach = ध्वनि की गति / Speed of sound)

पेलोड (Payload - विस्फोटक भार):

  • ये आमतौर पर एक छोटा, एकल (single) वारहेड (warhead) ले जाती हैं, जो पारंपरिक (conventional) या परमाणु (nuclear) हो सकता है।

पता लगाना और रोकना (Detection and Interception):

  • कम ऊँचाई और छोटा रेडार क्रॉस-सेक्शन (radar cross-section) होने के कारण इनका पता लगाना कठिन होता है।
  • लेकिन एक बार यदि पता चल जाए तो इनको रोकना (intercept) तुलनात्मक रूप से आसान होता है।

उदाहरण (Examples):

  • ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) – भारत और रूस द्वारा विकसित सुपरसॉनिक क्रूज़ मिसाइल।
  • टोमहॉक मिसाइल (Tomahawk Missile) – अमेरिका की नौसेना द्वारा उपयोग की जाने वाली लंबी दूरी की सबसॉनिक क्रूज़ मिसाइल।

फायदे (Advantages):-

  • उच्च सटीकता (Precision targeting) और मार्ग बदलने की क्षमता (flight path adjustment)।
  • भूमि (land), समुद्र (sea) या हवा (air) से लॉन्च की जा सकती है।

कमियाँ (Disadvantages):

  • गति और दूरी की दृष्टि से बैलिस्टिक मिसाइलों से कमतर।
  • पता चलने के बाद इन्हें रोकना अपेक्षाकृत आसान

बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile)

  • बैलिस्टिक मिसाइल एक ऐसी मिसाइल होती है जो गोलाकार (ballistic) पथ का अनुसरण करती है। इसमें पहले चरण में तेज़ी से ऊँचाई तक चढ़ना (high-speed ascent) होता है और फिर मुक्त गिरावट (free-fall descent) के माध्यम से यह लक्ष्य तक पहुँचती है।
  • यह प्रारंभिक चरण में रॉकेट द्वारा संचालित (powered by rockets) होती है और फिर बिना शक्ति के (unpowered) अंतरिक्ष या ऊपरी वायुमंडल में यात्रा करती है।

उड़ान पथ (Flight Path):-

  • बैलिस्टिक मिसाइलें एक परवलयाकार (parabolic) या बैलिस्टिक पथ का अनुसरण करती हैं।
  • ये वातावरण (atmosphere) से बाहर निकलकर फिर से पृथ्वी में प्रवेश (re-entry) करती हैं और लक्ष्य को भेदती हैं।

गति (Speed):-

  • ये अत्यधिक तेज गति (extremely high speed) से यात्रा करती हैं।
  • यह हाइपरसोनिक (hypersonic) गति (5 Mach से अधिक) तक पहुँच सकती हैं।
    (Mach = ध्वनि की गति / speed of sound)

पेलोड (Payload – विस्फोटक भार):-

  • बैलिस्टिक मिसाइलें बड़े पेलोड (larger payloads) को ले जा सकती हैं।
  • इनमें एक से अधिक स्वतंत्र लक्ष्य साधने वाले री-एंट्री वाहन (MIRVs – Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicles) होते हैं।
  • ये पारंपरिक (conventional) या परमाणु (nuclear) हथियार ले जा सकती हैं।

पता लगाना और रोकना (Detection and Interception):-

  • ऊँचाई पर उड़ान भरने के कारण इनका पता लगाना आसान होता है।
  • लेकिन तेज गति और पुनः वायुमंडल में प्रवेश (re-entry) के कारण इन्हें रोकना (intercept) बेहद कठिन होता है।

उदाहरण (Examples):-

  • पृथ्वी (Prithvi) और अग्नि (Agni) – भारत द्वारा विकसित छोटी से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें।
  • ICBM (Intercontinental Ballistic Missile) – लंबी दूरी की मिसाइलें जो 5,500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर सकती हैं और परमाणु हथियार ले जा सकती हैं।

फायदे (Advantages):-

  • लंबी दूरी की क्षमता (long-range capability) और बड़े पेलोड ले जाने की क्षमता
  • तेज़ गति और उड़ान पथ के कारण इन्हें रोकना कठिन होता है।

कमियाँ (Disadvantages):-

  • लॉन्च के समय आसानी से पता चल सकती हैं।
  • इनका उड़ान पथ पूर्वानुमान योग्य (predictable) होता है, जिससे ये अवरोधन (interception) के लिए संवेदनशील होती हैं, हालाँकि interception फिर भी कठिन है।
  • क्रूज़ मिसाइलों की तुलना में कम maneuverable (मनोवेरी) और कम सटीक (precise) होती हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR