प्रारंभिक परीक्षा : योजना और कार्यक्रम
(सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र-3 आर्थिक विकास, बुनियादी ढाँचा)
|
संदर्भ
हाल ही में केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा मुंबई बंदरगाह से ‘क्रूज भारत मिशन’ की शुरुआत की गयी।
मिशन के बारे में
- लक्ष्य : मिशन का लक्ष्य वर्ष 2029 तक भारत में क्रूज़ पर्यटको की संख्या में 10 लाख तक की वृद्धि और 4 लाख रोजगार सृजित करना है।
- उद्देश्य: इस मिशन का उद्देश्य भारत के क्रूज पर्यटन के वैश्विक केंद्र बनने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना और देश को अग्रणी वैश्विक क्रूज गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।
- मिशन के उद्देश्यों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास, क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएपर्यटकों के क्रूज अनुभव को बेहतर बनानाऔर समुद्री व्यापार को बढ़ावा देना आदि शामिल है।
- विभिन्न चरण :मिशन को तीन चरणों में लागू किया जाएगा, जो 1 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 31 मार्च, 2029 तक चलेगा।
- चरण 1 के तहत पड़ोसी देशों के साथ अध्ययन, मास्टर प्लानिंग और क्रूज गठबंधन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके तहत क्रूज सर्किट की क्षमता को बढ़ाने के लिए मौजूदा क्रूज टर्मिनलों, मरीना और गंतव्यों का आधुनिकीकरण भी होगा।
- चरण 2 के तहत उच्च क्षमता वाले क्रूज स्थानों एवं सर्किटों को सक्रिय करने के लिए नए क्रूज टर्मिनलों, मरीना और गंतव्यों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
- चरण 3 के तहत भारतीय उपमहाद्वीप में सभी क्रूज सर्किटों को एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जो क्रूज संबंधी इकोसिस्टम की परिपक्वता को चिह्नित करेगा।
- प्रमुख क्रूज सेगमेंट :मिशन तीन प्रमुख क्रूज सेगमेंट को लक्षित करता है।
- महासागर एवं हार्बर क्रूज सेगमेंट: इसके अंतर्गत गहरे समुद्र एवं तटीय क्रूज के साथ-साथ बंदरगाह-आधारित नौकायन व महासागर क्रूज शामिल हैं।
- नदी और अंतर्देशीय क्रूज सेगमेंट : यह नहरों, बैकवाटर, खाड़ियों और झीलों एवं नदी क्रूज पर केंद्रित है।
- आइलैंड क्रूज सेगमेंट : इसमे अंतर-द्वीप क्रूज, लाइटहाउस टूर, लाइव-एबोर्ड अनुभव, अभियान क्रूज और कम-ज्ञात गंतव्यों के लिए बुटीक क्रूज शामिल हैं।
- रणनीतिक स्तम्भ : मिशन ने पाँच रणनीतिक स्तंभों में प्रमुख पहलों की पहचान की है।
- स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर और पूंजी इंफ्रास्ट्रक्चर: इसमें राष्ट्रीय क्रूज से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टरप्लान 2047 बनाना, भारतीय बंदरगाह संघ (IPA) के तहत क्रूज-केंद्रित विशेष प्रयोजन के उपाय (Special Purpose Vehicle : SPV) की स्थापना करना और क्रूज विकास निधि की स्थापना करना शामिल है।
- प्रौद्योगिकी सक्षम स्तंभ: इसके अंतर्गत क्रूज सुविधा को सुव्यवस्थित करना, ई-क्लीयरेंस सिस्टम और ई-वीजा सुविधाओं जैसे डिजिटल समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना है ।
- क्रूज प्रमोशन और सर्किट एकीकरण स्तंभ: यह अंतर्राष्ट्रीय विपणन एवं निवेश संवर्धन पर केंद्रित है, जिसमें क्रूज सर्किट को जोड़ना, "क्रूज इंडिया समिट" जैसे आयोजनों की मेजबानी करना और पड़ोसी देशों के साथ गठबंधन बनाना शामिल है।
- विनियामक, राजकोषीय और वित्तीय नीति स्तंभ: यह कर परिदृश्यों, क्रूज विनियमों और राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन नीति के अनुरूप राजकोषीय एवं वित्तीय नीति निर्माण पर केंद्रित है।
- क्षमता निर्माण और आर्थिक अनुसंधान स्तंभ: यह कौशल विकास पर बल देने के साथ ही क्रूज से संबंधित आर्थिक अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण पर बल देता है। यह क्रूज उद्योग में युवा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक तैयार करता है।
- महत्व : क्रूज भारत मिशन भारत की ब्लू इकोनॉमी की संभावित क्षमता का दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही रोजगार के अवसर सृजित करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।