New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

कटक रूपा ताराकासी

Cuttack-Rupa-Tarakasi

  • हाल ही में ओडिशा की कटक रूपा ताराकासी को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है।
  • रूपा ताराकासी उत्कृष्ट चांदी शिल्पों में से एक है। 
  • यह पारंपरिक रूप से आभूषणों के बेहतरीन शिल्प कौशल और शानदार डिजाइन से जुड़ा रहा है।
  • शिल्प के इस कार्य में चांदी के टुकड़ों को पतले महीन तारों या पन्नी में बदल दिया जाता है
  • तारकासी का यह शिल्प लगभग 500 साल पहले समुद्री व्यापार के जरिए फारस से इंडोनेशिया होते हुए कटक पहुंचा था। 
  • कटक और इंडोनेशिया दोनों में समान कारीगरी देखी गई है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR