New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

दतिया एयरपोर्ट बना मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक एयरपोर्ट

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने दतिया हवाई अड्डे को 3सी, वीएफआर श्रेणी के तहत सार्वजनिक हवाई अड्डा लाइसेंस प्रदान किया है।
  • इस अनुमति के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है।
  • यह हवाई अड्डा 184 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • दतिया हवाई अड्डे से भोपाल और खजुराहो के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी।
  • इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा 
  • इससे पहले मध्य प्रदेश में सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डे थे: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर, रीवा,सतना 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)

  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation - DGCA) भारत में नागरिक उड्डयन की निगरानी और विनियमन करने वाली सर्वोच्च संस्था है।
  • यह वाणिज्यिक विमानन सुरक्षा, एयरलाइन संचालन, पायलट लाइसेंसिंग और हवाई यात्रा से जुड़े अन्य पहलुओं को नियंत्रित करता है।

DGCA का मुख्यालय और कार्यक्षेत्र

  • मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत
  • कार्यक्षेत्र: भारत के भीतर सभी नागरिक उड्डयन गतिविधियों को नियंत्रित करना
  • संस्थापक वर्ष: शुरुआत में ब्रिटिश राज के दौरान
  • निगरानी मंत्रालय: नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार
  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) विमान (संशोधन) अधिनियम, 2020 के तहत एक वैधानिक निकाय बना 

DGCA के प्रमुख कार्य

  • विमानन सुरक्षा और मानकों की निगरानी
    • हवाई अड्डों और एयरलाइंस की सुरक्षा मानकों की जाँच और निरीक्षण
    • दुर्घटनाओं और घटनाओं की जाँच
    • हवाई क्षेत्र (Airspace) का विनियमन
  • एयरलाइन और विमान पंजीकरण
    • भारत में संचालित सभी वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक विमानों का पंजीकरण
    • एयरलाइन कंपनियों को संचालन के लिए लाइसेंस जारी करना
  • पायलट और क्रू मेंबर्स का लाइसेंसिंग
    • वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL), निजी पायलट लाइसेंस (PPL) और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (AME) लाइसेंस जारी करना
    • उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (Flying Training Organizations - FTOs) की निगरानी
  • हवाई यातायात प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा
    • हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) के साथ समन्वय
    • विमानन ईंधन और पर्यावरणीय मानकों की देखरेख
  • विमानन नियमों और नीतियों का निर्माण
    • विमानन नीतियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों (ICAO) के अनुरूप बनाना
    • भारतीय वायु क्षेत्र में नियमों का प्रवर्तन

DGCA द्वारा जारी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र और लाइसेंस

    • एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC): एयरलाइन कंपनियों को संचालन की अनुमति
    • एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (AME) लाइसेंस: विमानों के रखरखाव से जुड़े इंजीनियरों के लिए
    • पायलट लाइसेंस: वाणिज्यिक, निजी और हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस
    • ड्रोन ऑपरेटर लाइसेंस: ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति पत्र

प्रश्न  - हाल ही में डीजीसीए ने मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे को 3सी, वीएफआर श्रेणी के तहत सार्वजनिक हवाई अड्डा लाइसेंस प्रदान किया ?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) दतिया

(d) भोपाल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR