New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

वीर सावरकर की पुण्यतिथि

  • वीर सावरकर यानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि 26 फरवरी को मनाई जाती है।
  • उन्होंने आत्मार्पण (स्वेच्छा से मृत्यु व्रत) कर राष्ट्र के प्रति अपने अद्वितीय बलिदान को पूर्ण किया।

वीर सावरकर का जीवन:

  • परिचय:
    • जन्म: 28 मई 1883, नासिक के भगूर गांव में
    • पिता: दामोदर पंत सावरकर  
    • माता: राधाबाई (विनायक के 9 वर्ष की आयु में देहांत)
  • क्रांतिकारी गतिविधियाँ:
    • स्वतंत्रता संग्राम के लिए 'मित्र मेला' नामक गुप्त सोसायटी का गठन
    • 1905 के बंग-भंग के विरोध में पुणे में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई
    • ओजस्वी राष्ट्रभक्ति भाषणों के लिए प्रसिद्ध
  • विदेश में क्रांतिकारी गतिविधियाँ:
    • 1906 में श्यामजी कृष्ण वर्मा की छात्रवृत्ति पर लंदन गए
    • 'इंडियन सोसियोलॉजिस्ट' और 'तलवार' पत्रिकाओं में लेखन
    • रूसी क्रांतिकारियों से प्रभावित
    • लाला हरदयाल से मुलाकात और 'इंडिया हाउस' की देखरेख
    • मदनलाल धींगरा के पक्ष में 'लंदन टाइम्स' में लेख लिखा
  • साहित्यिक योगदान:
    • 1909 में 'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस 1857' पुस्तक लिखी
    • इसमें 1857 के संग्राम को पहली स्वतंत्रता लड़ाई घोषित किया
    • अंडमान की जेल में 'हिन्दुत्व' पर शोध ग्रंथ लिखा
    • जेल की दीवारों पर कील व कोयले से कविताएँ लिखीं और उन्हें स्मरण रखा
    • जेल से छूटने के बाद 10,000 पंक्तियों की कविताएँ पुनः लिखीं
  • कारावास और संघर्ष:
    • 1911 से 1921 तक अंडमान की सेल्युलर जेल में कठोर कारावास
    • 1921 में स्वदेश वापसी के बाद 3 वर्षों तक पुनः जेल में रहे
  • राजनीतिक योगदान:
    • 1937 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने
    • अखंड भारत के पक्षधर और जीवनभर इसके लिए प्रयासरत
    • 9 अक्टूबर 1942 को चर्चिल को भारत की स्वतंत्रता हेतु समुद्री तार भेजा
    • गांधीजी से स्वतंत्रता प्राप्ति के साधनों को लेकर अलग दृष्टिकोण
  • गांधीजी की हत्या और विवाद:
    • 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद, वीर सावरकर पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगा। 
    • हालांकि, अदालत में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला और वे बरी कर दिए गए।
  • अंतिम वर्ष एवं निधन:
    • 1943 के बाद दादर, मुंबई में निवास
    • 26 फरवरी 1966 को निधन 

प्रश्नवीर सावरकर की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है?

(a) 15 अगस्त

(b) 26 जनवरी

(c) 26 फरवरी

(d) 30 जनवरी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR