प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, कैंसर, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, WHO मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ-
लेंसेट में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, भारत समेत सात देशों में कैंसर से हर वर्ष 13 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।
प्रमुख बिंदु-
- लैंसेट के ई-क्लीनिकल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में भारत, चीन, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका दुनिया भर में हर वर्ष कैंसर से होने वाली मौतों में आधे से अधिक के भागीदार हैं।
- शोधकर्ताओं ने कैंसर के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख किया है, जिसमें धूम्रपान प्रमुख है।
- अन्य तीन कारकों में शराब, मोटापा और ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण को रेखांकित किया।
- यह अध्ययन इंटरनेशनल एजेंसी फार रिसर्च आन कैंसर (आइएआरसी), क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी आफ लंदन (क्यूएमयूएल) और किंग्स कालेज लंदन द्वारा किया गया है।
- आंकड़ों का विश्लेषण-
- दुनिया में हर 2 मिनट में एक व्यक्ति की सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु हो जाती है।
- बताए चार कारकों के कारण संयुक्त रूप से लगभग 2 मिलियन (20 लाख) लोगों की मौत हो जाती है।
- इन मौतों में लगभग 90 प्रतिशत कम और मध्यम आय वाले देशों में हो रही हैं।
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस: यह एक वायरल इन्फेक्शन है, जो आमतौर पर स्किन या श्लेष्म झिल्ली (Mucous Membrane) में कोशिकाओं के जमा होने के कारण बनता है। इसके 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं।
|
कैंसर क्या है (WHO के अनुसार)-
- कैंसर बीमारियों का एक बड़ा समूह है, जो शरीर के लगभग किसी भी अंग या टिश्यूज में शुरू हो सकता है।
- इसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं और सामान्य सीमाओं से परे जाकर शरीर के आस-पास के हिस्सों पर आक्रमण करती हैं।
- कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
- वैश्विक स्तर पर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर से होता है।
राष्ट्रीय कैंसर दिवस:
- हर वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है।
- 2014 में यह पहली बार मनाया गया था।
|
कैंसर के प्रकार:
पुरुषों में- फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लीवर कैंसर आदि
महिलाओं में- स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर आदि
कैंसर से बचाव:
ध्यातव्य है, कैंसर का इलाज संभव है बशर्ते सही समय पर इसकी जानकारी मिल जाए।
प्रश्न:- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
- WHO के अनुसार, कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
- राष्ट्रीय कैंसर दिवस हर वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 और ना ही 2
उत्तर - (c)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
वैश्विक स्तर पर कैंसर का स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहा है। इसके प्रमुख कारको की चर्चा करते हुए बचाव के उपाय सुझाएँ।
|
स्त्रोत: THE HINDU