New
Diwali Offer - Get upto 75% Discount on all UPSC/PCS Online, Pendrive & Test Series Courses| Call: 9555124124

दीपक अग्रवाल NAFED के प्रबंध निदेशक नियुक्त

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में दीपक अग्रवाल को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया 
  • इनकी नियुक्ति 5 वर्ष के लिए की गई है 

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED)

  • यह कृषि मंत्रालय के तहत एक शीर्ष संगठन है 
  • यह भारत में कृषि उपज के लिए विपणन सहकारी समितियों से संबंधित है
  • यह भारत में कृषि उत्पादों की सबसे बड़ी खरीददार और विपणन एजेंसी में से एक है।
  • स्थापना - 2 अक्टूबर 1958 
  • मुख्यालय - दिल्ली 
  • क्षेत्रीय कार्यालय - दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
  • उद्देश्य – 
    • किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देना 
    • कृषि, बागवानी और वन उपज के विपणन, प्रसंस्करण और भंडारण को व्यवस्थित, बढ़ावा देना और विकसित करना
    • कृषि मशीनरी, उपकरणों और अन्य इनपुट का वितरण
    • भारत में अपने सदस्यों, भागीदारों, सहयोगियों और सहकारी विपणन, प्रसंस्करण और आपूर्ति समितियों के प्रचार और कामकाज के लिए कृषि, उत्पादन में तकनीकी सलाह के लिए कार्य करना और सहायता करना

प्रश्न  - भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1952

(c) वर्ष 1955

(d) वर्ष 1958

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X