New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

डीपफेक (Deepfake)

प्रारंभिक परीक्षा – डीपफेक (Deepfake)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3   

चर्चा में क्यों

केंद्र सरकार ने गलत सूचना और डीपफेक की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स को 07 नवंबर 2023 को चेतावनी जारी की।

Deepfake

प्रमुख बिंदु 

  • सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स को उपयोगकर्ताओं के किसी अन्य व्यक्ति की नकल करने वाली किसी भी जानकारी को होस्ट, प्रदर्शित, अपलोड, संशोधित, प्रकाशित, प्रसारित, स्टोर, अपडेट या साझा न करने के लिए कहा है।
  • सोशल मीडिया गलत सूचना तथा डीपफेक की पहचान करने के लिए उचित प्रयास करें।
  • ऐसे विशेष मामले जो नियमों, विनियमों और उपयोगकर्ता समझौतों के प्रावधानों का उल्लंघन करती है। इस पर आईटी नियम 2021 के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर शीघ्र कार्रवाई की जाए
  • उपयोगकर्ताओं से ऐसी जानकारी/सामग्री/डीपफेक को होस्ट नहीं करने की सूचना जारी करें तथा ऐसी किसी भी सामग्री की रिपोर्ट किए जाने के 36 घंटे के भीतर हटा दें।
  • आईटी नियम 2021 के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और सामग्री/सूचना तक पहुंच (एक्सेस) को अक्षम करें।
  • मध्यस्थों को चेताया गया कि आईटी अधिनियम और नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार कार्य करने में कोई भी कार्यवाही न करना आईटी नियम, 2021 के नियम 7 का उल्लंघन होगा।
  • इसके उल्लंघन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(1) के अन्तर्गत सरकार सोशल मीडिया साइट्स पर उचित कार्यवाही कर सकती है।

डीपफेक

  • डीपफेक एक एडिटेड वीडियो होता है जिसमें किसी अन्य के चेहरे को किसी अन्य के चेहरे से बदल दिया जाता है। 
  • डीपफेक से वीडियो और फोटो को बनाया जाता है। इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है।
  • इसमें वीडियो और ऑडियो को टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है।
  • इस तरह के फोटो वीडियोज में हिडेन लेयर्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ही देखा जाता है।
  • डीपफेक वीडियोज इतने सटीक होते हैं कि  इन्हें आसानी से पहचान नहीं सकते।

डीपफेक कैसे बनते हैं ?

  • डीपफेक दो नेटवर्क की मदद से बनता है जिनमें एक इनकोडर होता है और दूसरा डीकोडर नेटवर्क होता है। 
  • इनकोडर नेटवर्क सोर्स कंटेंट (असली वीडियो) को एनालाइज करता है और फिर डाटा को डीकोडर नेटवर्क को भेजता है।
  • उसके बाद फाइनल आउटपुट निकलता है जो कि हूबहू असली जैसा है लेकिन वास्तव में वह फेक होता है। 

डीपफेक वीडियो कैसे पहचानें?

  • इन्हें पहचानने के लिए वीडियो को बहुत ही बारीकी से देखना होगा।
  • खासतौर पर चेहरे के एक्सप्रेशन, आंखों की मूवमेंट और बॉडी स्टाइल पर ध्यान देना होगा।
  • इसके अलावा बॉडी कलर से भी  इन्हें पहचान सकते हैं।
  • आमतौर पर ऐसे वीडियोज में चेहरे और बॉडी का कलर मैच नहीं करता है।
  • ऐसे वीडियोज को लोकेशन और एक्स्ट्रा ब्राइटनेस से भी पहचान सकते हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. केंद्र सरकार ने गलत सूचना और डीपफेक की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स को 07 नवंबर 2023  को चेतावनी जारी की।
  2. डीपफेक एक एडिटेड वीडियो होता है जिसमें किसी अन्य के चेहरे को किसी अन्य के चेहरे से बदल दिया जाता है। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) कथन 1 और 2

(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : डीपफेक क्या है? डीपफेक से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों की पहचान कीजिए। 

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR