चर्चा में क्यों
रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद् (Defence Acquisition Council : DAC) ने पहली बार इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) स्टार्ट-अप्स से लगभग 380 करोड़ रूपए की 14 वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी है। इन वस्तुओं की खरीद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा आइडेक्स कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, ताकि त्वरित समय-सीमा में सशस्त्र बलों में अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करने के साथ नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जा सके।
- इस कार्यक्रम के तहत रक्षा बलों की आधुनिकीकरण आवश्यकताओं को स्वदेशी रूप से पूरा करने पर ज़ोर दिया जाएगा।
रक्षा अधिग्रहण परिषद्
- राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली में सुधार पर मंत्रियों के समूह द्वारा की गई सिफ़ारिशों के अनुसरण में रक्षा खरीद के लिये एक अलग एवं समर्पित तंत्र के रूप में इसे स्थापित किया गया।
- रक्षा अधिग्रहण परिषद् की संरचना निम्नवत् है-
- अध्यक्ष: रक्षा मंत्री
- सदस्य: रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (नियुक्त होने पर), चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, चीफ ऑफ एयर स्टाफ, रक्षा सचिव आदि।
कार्य
रक्षा क्षेत्र में 15 साल की अवधि को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य योजना में पूंजी अधिग्रहण को मंजूरी देना।