New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

डिजी यात्रा

प्रारंभिक परीक्षा- डिजी यात्रा, डिजी यात्रा एप, डिजी यात्रा फाउंडेशन संघ, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 2 और 3

चर्चा में क्यों-

तकनीक और नीति को कवर करने वाले संगठन इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (IFF) के अनुसार, डिजी यात्रा नामांकन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इस्तेमाल किए गए तरीके सही नहीं है।

digi-travel

प्रमुख बिंदु-

  • IFF के अनुसार, ‘डिजी यात्रा नीति’ में कहा गया है कि डीजी यात्रा बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम का उपयोग करने वाले हवाई अड्डे भारत सरकार द्वारा ‘अनिवार्य डेटा संरक्षण कानून’ का पालन करेंगे। 
  • ‘डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 जिसे अगस्त 2023 में संसद द्वारा पारित किया गया था लेकिन नियम अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं। 
  • सरकार अपनी किसी भी एजेंसी को इसके सभी प्रावधानों से छूट देने की शक्ति दे सकती है। 
  • ये छूट ‘डिजी यात्रा नीति’ में भी दी गई हैं। 

डीजी यात्रा के संबंध हवाई यात्रियों की शिकायतें-

  • हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा और निजी कर्मचारी अब यात्रियों के चेहरे और अन्य व्यक्तिगत विवरण ले रहे हैं और उनकी सहमति के बिना उन्हें डिजी यात्रा में नामांकित कर रहे हैं। 
  • कोई जवाब नहीं, कोई जवाबदेही नहीं। 
  • डिजी यात्रा को शून्य पारदर्शिता के साथ जबरदस्ती और भ्रामक तरीके से नियोजित किया जा रहा है। 
  • किसी भी निरीक्षण से रहित और डिजाइन में त्रुटिपूर्ण डिजी यात्रा एक अनुचित और गोपनीयता का उल्लंघन करने वाली सेवा है।

सरकार का पक्ष- 

  • सरकार के अनुसार, किसी भी यात्री के डेटा का कोई केंद्रीय भंडारण नहीं गया है, जिसे एन्क्रिप्ट किया गया है और उसके मोबाइल पर एक सुरक्षित वॉलेट में संग्रहीत किया गया हो। 
  • जिस हवाई अड्डे से यात्री को प्रस्थान करना होता है, यात्रा के दिन डेटा उस हवाई अड्डे के साथ साझा किया जाता है, लेकिन इसे 24 घंटों के भीतर मिटा दिया जाता है। 

डीजी यात्रा एप के उपयोग से संबंधित समस्या-

  • भारत में कई यात्री डिजी यात्रा एप का उपयोग करते हैं। 
  • लेकिन ज़्यादातर लोग दो कारणों से इसका उपयोग नहीं रहे हैं- 
    1. कुछ यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। 
    2. कुछ यात्रियों को एक निजी संस्था द्वारा विकसित और प्रबंधित एप के साथ अपने बायोमेट्रिक और यात्रा योजनाओं को साझा करने को लेकर गोपनीयता संबंधी चिंताएं हैं।

डीजी यात्रा एप की सेवा प्राप्त हवाई अड्डे-

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा वर्ष, 2018 में पूरी तरह से स्वैच्छिक कार्यक्रम के रूप में डिजी यात्रा नीति का अनावरण किया गया था। 
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 दिसंबर, 2022 को डिजी यात्रा एप को लॉन्च किया।
  •  दिसंबर, 2022 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित तीन हवाई अड्डों पर शुरू किया गया। 
  • वर्तमान में इसकी सेवाएं 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध हैं।

डीजी यात्रा एप का प्रबंधन-

  • डिजी यात्रा एप का स्वामित्व सरकार के पास नहीं है।
  • एप का प्रबंधन "डिजी यात्रा फाउंडेशन" द्वारा किया जाता है।
  • डीजी यात्रा फाउंडेशन की स्थापना 20 फरवरी 2019 को स्थापित किया गया था
  • यह कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी है। 
  • डिजी यात्रा फाउंडेशन संघ के शेयरधारक हैं- 
    1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 
    2. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
    3. बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
    4. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड
    5. हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड 
    6. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड
  • सरकार इसके कार्यान्वयन के लिए कोई धन नहीं देती है।
  • हवाई अड्डों को खर्च स्वयं वहन करना पड़ता है।

एप का लाभ-

  • हवाई अड्डों पर संपर्क रहित यात्री पहचान की सुविधा।
  • हवाई यात्रियों को परेशानी मुक्त, सहज और जोखिम-मुक्त यात्रा की सुविधा देना है।
  • बोर्डिंग प्रक्रिया को काफी तेज और ज्यादा सहज बना देती है। 
  • इसमें आपका चेहरा ही आपकी पहचान है, जो डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिंग पास के रूप में भी काम करता है।
  • डिजीयात्रा हवाई अड्डे पर सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा, क्योंकि यात्री के डाटा को एयरलाइंस डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम के साथ वेरिफाई करता है। 
  • केवल नामित यात्री ही टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया सुरक्षित और ऑटोमेटिक है।
  • डिजी यात्रा का उपयोग स्वैच्छिक है, यानी की आप अपनी मर्जी से इस ऐप का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन- सा/सेडिजी यात्रा फाउंडेशन संघ के शरेधारकों में कौन-सा/से शामिल है/हैं? 

  1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 
  2. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  3. बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  4. सरदार वल्लभभाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड
  5. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 1, 2 और 3

(c) केवल 2, 3 और 4

(d) केवल 1, 3 और 5

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- डीजी यात्रा का प्रबंधन किस प्रकार किया जाता है? डीजी यात्रा को लेकर यात्रियों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विवेचना कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR