New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 'डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर' का शुभारंभ

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में 'डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर' का शुभारंभ किया गया।

डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर

  • यह रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों को सम्मानित करने के लिए एक वेबसाइट है
  • इस वेबसाइट पर  किसी शहीद की तस्वीर को पुष्पमाला और मोमबत्ती से डिजिटल रूप से सजा सकते हैं।
  • इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर नागरिक, शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। 
  • इस वेबसाइट पर पिछले साल शहीद हुए रेलवे सुरक्षा बल के 14 शहीदों की तस्वीरें, नाम और रैंक दी गई है। 

रेलवे सुरक्षा बल

  • यह केंद्रीय रेल मंत्रालय के परिचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक सशस्त्र बल है 
  • इसका कार्य रेलवे संपत्ति , यात्री क्षेत्रों और स्वयं यात्रियों की सुरक्षा करना है।
  • मुख्यालय - नई दिल्ली
  • रेलवे की संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 1957 में संसद में पारित एक अधिनियम के जरिए रेलवे सुरक्षा बल का गठन किया गया था।
  • वर्ष 1966 में रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे की संपत्ति के अवैध कब्जे में शामिल अपराधियों से पूछताछ, गिरफ्तारी और उन पर मुकदमा चलाने का अधिकार दिया गया
  • संसद द्वारा आरपीएफ अधिनियम में संशोधन करके 20 सितंबर 1985 को रेलवे सुरक्षा बल को सशस्त्र बल का दर्जा दिया गया। 
  • इसलिए 20 सितंबर को रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न  - रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 20 जुलाई 

(b) 20 अगस्त

(c) 20 सितंबर

(d) 20 अक्टूबर 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X