New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

बीजिंग ओलंपिक से देशों का राजनयिक बहिष्कार

संदर्भ

भारत ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है। यह घोषणा गलवान घाटी में हुई झड़प में शामिल चीनी सेना के एक सैन्य कमांडर को मशालवाहक बनाने की प्रतिक्रिया के तौर पर की गई। भारत ने मशाल रिले में सैन्य कमांडर की भागीदारी को ‘अफसोसजनक’ माना है। 

राजनयिक बहिष्कार 

इससे आशय है कि बहिष्कार में शामिल देश ओलंपिक खेलों के दौरान आधिकारिक सरकारी प्रतिनिधिमंडल को मेज़बान देश में नहीं भेजेंगे। 

राजनयिक बहिष्कार से एथलीटों की भागीदारी पर प्रभाव 

प्रत्यक्ष रूप रूप से एथलीटों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वर्ष 1980 के मास्को ओलंपिक और वर्ष 1984 के लॉस एंजिल्स खेलों के दौरान उस समय की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण हजारों एथलीटों ने भाग नहीं लिया था, जबकि सभी देशों के एथलीट बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।

अन्य देशों की प्रतिक्रिया

  • हाल ही में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस आयोजन के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की थी। यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, जापान और नीदरलैंड सहित अन्य देशों ने भी अमेरिका के नेतृत्व का अनुसरण किया और इसी तरह का निर्णय लिया। 
  • राजनयिक बहिष्कार करके भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो शीतकालीन ओलंपिक के लिये बीजिंग में सरकारी प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेंगे। 

बीजिंग शीतकालीन खेलों के विवादास्पद होने के कारण

  • गलवान घाटी में हुई झड़प
    भारत के मामले में बहिष्कार की घोषणा गलवान घटना में शामिल एक चीनी सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशालवाहक बनाए जाने के बाद की गई थी।
  • मानवाधिकार संबंधी मुद्दे
    अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने चीन के उइगर मुसलमानों (Uyghur Muslims) के साथ कथित दुर्व्यवहार और मानवाधिकारों के मुद्दों पर कूटनीतिक रोक के कारण राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है।
  • कोविड-19 महामारी संबंधी जोखिम
    ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, स्लोवेनिया, स्वीडन और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने सरकारी अधिकारियों को नहीं भेजने के लिये महामारी से संबंधित जोखिमों का हवाला दिया है।
  • चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का विवाद
    कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न ने इस आयोजन को अधिक विवादास्पद बना दिया है।

चीन की प्रतिक्रिया

चीन ने इस बहिष्कार को राजनीतिक एजेंडा बताया है। चूँकि, वर्ष 2028 में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का मेज़बान अमेरिका (लॉस एंजिल्स) है। इसलिये, ऐसी आशंका है कि अमेरिका के नेतृत्व में उठाया गया यह कदम भविष्य में चीन को भी राजनयिक बहिष्कार के लिये प्रेरित कर सकता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X