चर्चा में क्यों
हाल ही में, वैज्ञानिकों ने जम्मू-कश्मीर के रामनगर में स्तनपाइयों के एक नए वंश (जीनस) के जीवाश्म को प्राप्त किया है, जो गिलहरी (ट्रीश्रू) जैसे छोटे स्तनपायी जीव के समान है।
प्रमुख बिंदु
- यह शिवालिक पर्वतश्रेणी में पाए गए सबसे पुराने जीवाश्म है, जो इस क्षेत्र में 2.5-4.0 मिलियन वर्ष पूर्व पाए जाते थे। यह जीवाश्म उधमपुर जिले में स्थित रामनगर क्षेत्र की अधिक सटीक आयु अनुमान प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
- इस क्षेत्र में ट्रीश्रू के जीवाश्म रिकॉर्ड का पाया जाना अत्यंत दुर्लभ हैं, क्योंकि पूरे सेनोज़ोइक युग में इनकी कुछ ही प्रजातियाँ दर्ज की गई थी।
- विदित है कि शिवालिक तलछट से मियोसीन से प्लीस्टोसिन युग तक के कई स्तनधारी समूहों के जीवाश्मों को प्राप्त किया गया है, जिसमें गिलहरी (ट्रीश्रू), साही (हेजहोग्स) और कई अन्य छोटे स्तनधारी शामिल हैं।
ट्रीश्रू
- ये सामान्यतः दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय जंगलों के मूल निवासी व छोटे स्तनधारी हैं। ये कीड़े, छोटे कशेरुक, फल और बीज पर आश्रित होते हैं।
- आई.यू.सी.एन. स्थिति – कम चिंताजनक (Least Concern)
- साईट्स (CITES) – परिशिष्ट II