प्रमुख बिंदु
- जलवायु परिवर्तन के कारण कैरिबियन सागर में स्थित पनामा के द्वीप ‘गार्डी सुगडब (Gardi Sugdub)’ के लगभग 300 गुना (Guna) परिवार जलवायु परिवर्तन के कारण विस्थापन का सामना कर रहे हैं।
- गार्डी सुगडब, गुना याला (Guna Yala) क्षेत्र के द्वीपसमूह में स्थित लगभग 50 द्वीपों में से एक है।
- आने वाले दशकों में पनामा के प्रशांत एवं कैरिबियन तटों पर लगभग 63 समुदायों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
गार्डी सुगडब द्वीप की चुनौतियां
- लगातार बढ़ता जल स्तर
- खारे पानी के प्रवेश से मीठे पानी के भंडार में समस्या
- बार-बार आने वाली बाढ़